ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से चौथा बॉक्सिंग डे एशेज टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के 21वें शतक और स्टीव स्मिथ के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 244/3 का स्कोर बना लिया था। हालाँकि दिन के खेल में सबसे अजीबोगरीब घटना तब घटी जब डेविड वॉर्नर को 99 के स्कोर पर पहला टेस्ट खेल रहे टॉम करन ने आउट किया, लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली और वॉर्नर को बहुत बड़ा जीवनदान मिला। इसके बाद वॉर्नर ने न सिर्फ अपना शतक पूरा किया बल्कि मैदान पर उन्हें टॉम करन को कुछ बोलता हुआ भी देखा गया। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता ह्यू जैकमैन को कमेंट्री करते हुए भी देखा गया। आइये देखते हैं इन घटनाओं को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने क्या प्रतिक्रिया दी है:
Proof that even God is against England. Not just Steve Smith #Ashespic.twitter.com/KcgYuXaySX
— GoanPatiala (@TheGoanPatiala) December 26, 2017
(भगवान भी इंग्लैंड के साथ नहीं हैं, ये उसका सबसे बड़ा सबूत)
Smith's 49 to 50 taking more time than Warner's 99 to 99 to 100 #Ashes
— GoanPatiala (@TheGoanPatiala) December 26, 2017
(स्मिथ 49 से 50 तक पहुंचने में वॉर्नर के 99 से 99 से 100 तक पहुंचने से भी ज्यादा समय ले रहे हैं)
The most dramatic 100 ever. Minutes back he was walking back to pavilion on 99. And the next minute he was in air celebrating his 100. #ashes
— GoanPatiala (@TheGoanPatiala) December 26, 2017
(बेहद नाटकीय शतक, कुछ मिनट पहले वॉर्नर 99 पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे और अगले ही मिनट वो हवा में उछलकर शतक की ख़ुशी मना रहे हैं)
IDEA: When you’re dismissed from a no ball you shouldn’t be out but your score should reset to zero. #idea
— Dan Liebke (@LiebCricket) December 26, 2017
(अगर आप नो बॉल पर आउट हों, तो आपका स्कोर 0 कर देना चाहिए)
At least 4 English fielders clapped Warner's 100. Given the circumstances, that is exemplary.
— Ric Finlay (@RicFinlay) December 26, 2017
(वॉर्नर के शतक पर कम से कम चार इंग्लिश खिलाड़ियों ने तालियाँ बजाई, इस परिस्थिति में यह काबिलेतारीफ है)
A solid commentary effort by @RealHughJackman, but he certainly had some strong feedback from the @triplemcricket team! ??#Ashespic.twitter.com/0VKyKolawQ
— cricket.com.au (@CricketAus) December 26, 2017
A tremendous crowd of 88,172 for day one of the Boxing Day Test! #Ashes pic.twitter.com/ZHa0AUZUEO
— cricket.com.au (@CricketAus) December 26, 2017
