(और इसी के साथ मैच का अंत, शानदार तरीके से घरेलू सीजन का भी अंत, 3-0 से टी20 सीरीज में जीत)
(बधाई हो रोहित शर्मा, व्यक्तिगत और टीम के तौर पर शानदार प्रदर्शन, भविष्य के लिए शुभकामनाएं) इसे भी पढ़ें: तीसरे टी20 में बने सभी आंकड़ों पर एक नज़र
(पिछले पांच महीनों में श्रीलंका के खिलाफ भारत का स्कोर 15-1 और दो ड्रॉ, बेहद आसान)
(टी20 में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, ऐसा भारतीय टीम के कोच ने कहा, बहुत ही बढ़िया विचार, युवाओं के लिए बेहतरीन मौका)
(एमएसडी, श्रीलंका, वानखेड़े, जीत, हमने यह पहले भी देखा है)
(एमएस धोनी सांता बन गए हैं, इसलिए भारतीय टीम उन्हें बल्लेबाजी पर नहीं लाना चाह रही)
(मांजरेकर ने कहा कि गेंद ट्रेसर बुलेट की तरह गई, ऐसा लग रहा है वह भारतीय टीम के कोच पद के लिए ऑडिशन दे रहे हैं)
(मेरी आईसीसी से गुज़ारिश है कि श्रीलंका को 22 फील्डरों के साथ खेलने की अनुमति दें और वह विपक्षी टीम से भी फील्डर उधार ले सकते हैं)