डरहम में इंडियंस और काउंटी सलेक्ट इलेवन के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन अजीब घटना देखने को मिली। भारतीय टीम (Indian Team) के दो खिलाड़ी आवेश खान (Avesh khan) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भी अभ्यास मैच में उतरे लेकिन वह काउंटी सलेक्ट टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।
दोनों को काउंटी सलेक्ट में इसलिए शामिल किया गया क्योंकि उनकी 14 सदस्यीय टीम के कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आ गए थे। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करना जोखिम था। इसलिए भारतीय टीम के ही दो खिलाड़ियों को विपक्षी टीम में शामिल किया गया। आवेश खान को गेंदबाजी करते हुए देखकर फैन्स हैरान थे और कई ट्वीट भी किये। आवेश खान बायजूज के लोगो वाली भारतीय टी-शर्ट पहनकर ही विपक्षी टीम के लिए मैदान पर उतर गए।
(आवेश खान काउंटी इलेवन से भारत के खिलाफ ही गेंदबाजी कर रहे हैं, दो भारतीय टीमें एक साथ खेल रही हैं)
(आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर काउंटी इलेवन से भारत के खिलाफ खेल रहे हैं, कोहली सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर खिलाड़ी को अभ्यास मैच मिले)
(क्या आवेश खान भूल गए कि वह कौन सी टीम से खेल रहे हैं?)
(आवेश खान काउंटी इलेवन के लिए भारतीय जर्सी में ही खेल रहे हैं)
(हमारे 13 खिलाड़ी मैदान पर खेल रहे हैं, विपक्षी टीम से आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं)
(मैं असमंजस में था कि आवेश खान क्यों गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर काउंटी इलेवन से खेल रहे हैं और यह दिलचस्प मैच होगा)
(आवेश खान अभ्यास मैच में भारत के खिलाफ खेल रहे हैं और वह भी इंडियन जर्सी में)