बांग्लादेश के बुधवार को इतिहास रचते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन बेहद रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से शिकस्त दी। 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम 244 रन बनाकर आउट हो गई। हालाँकि डेविड वॉर्नर ने शानदार 112 रन बनाकर जीत की उम्मीदें जरुर जगाई लेकिन उनके आउट होते ही पासा पलट गया। शाकिब अल हसन ने 89 रन बनाने के अलावा मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटककर ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ़ डी मैच के खिताब से भी नवाजा गया। ट्विटर पर क्रिकेटरों के अलावा कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी, इनमें स्टीव स्मिथ को लेकर कुछ मजेदार ट्वीट आए। आपको भी बताते हैं कि किसने क्या कहा। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि दो दिनों में दो उलटफेर, बांग्लादेश ने प्रेरणादायक क्रिकेट खेला और टेस्ट क्रिकेट सम्पन्न हुआ। 2 upsets in 2 days! Inspiring performance by @BCBtigers! Test cricket is thriving #BANvAUS — sachin tendulkar (@sachin_rt) August 30, 2017 वीरेंदर सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए विशेष प्रयास किये, बहुत शानदार किया। Well done Bangladesh. Special effort to beat Australia. #BANvAUS — Virender Sehwag (@virendersehwag) August 30, 2017 मोहम्मद कैफ ने कहा कि इस ख़ास जीत पर बधाई हो, जब 107 रन चाहिए थे तब आपने 86 रन देकर उनके 8 विकेट झटके, दो दिनों में दो शानदार टेस्ट मैचों का अंत हुआ। Congrats Bangladesh on a special victory. Getting 86/8 when 107 were needed. 2 wonderful test finishes in 2 days. A treat to watch#BANvAUS — Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 30, 2017 आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैक्सवेल बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत के बीच खड़े हैं, इसके कुछ देर बाद ही वे आउट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। Maxwell standing between Bangladesh and a historic Test Win. But you just marvel how good Shakib is!! #BanvAus — Aakash Chopra (@cricketaakash) August 30, 2017 एक यूजर ने स्टीव स्मिथ से मजाक में कहा कि अब बताइए बांग्लादेश ने कितने टेस्ट मैच जीते हैं? #BANvAUS congratulations ban and shakib... And Smith now say something about how many test match Bangladesh won??? — Aanisha mun (@poriaanisha) August 30, 2017 विस्वा तेजा नाम के यूजर ने कटाक्ष भरे लहजे में कहा कि किसी लेजेंड ने कहा था कि स्मिथ कोहली से बेहतर कप्तान हैं। Some legends said Steve Smith is better than Virat Kohli in captaincy ?#BANvAUS — Viswa Teja (@imviswateja18) August 30, 2017 एक यूजर ने स्मिथ की कप्तानी को बच्चे की कप्तानी करार देते हुए बांग्लादेश को बधाई दी। Australia lost test match against Bangladesh for the first time. Another milestone in Kid smith captaincy ??#BANvAUS — Pk3vk (@GnanaVarsha) August 30, 2017 एक यूजर ने कहा कि स्मिथ को भारत में टेस्ट सीरीज जीतने से पहले बांग्लादेश में तो जीत लेना चाहिए। #BANvAUS smith must win a test series in Ban first before dreaming of winning a test series in India ! — lazy bird (@lazy5850) August 30, 2017