श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने 304 रन की बड़ी जीत दर्ज कर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली। 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पूरी पारी 245 रन बनाकर दिन के तीसरे सत्र में आउट हो गई। भारत की तरफ से इस मैच में तीन शतक लगे, इनमें पहली पारी में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने सैंकड़ा लगाया, वहीँ कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में ऐसा किया। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। इस जीत के बाद ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आई। आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
एक फैन ने लिखा कि श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम उस सिंहासन की तरह था, जिसके नीचे कुछ नहीं था।
एक यूजर ने एक चुटकुले से विराट कोहली की तारीफ करते हुए अनिल कुंबले पर कटाक्ष किया।
टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि श्रीलंका के बल्लेबाजों को कल तक खेलने का प्रयास करना था, न कि खराब शॉट खेलना। उन्होंने यह शॉट्स आश्चर्यजनक बताए।
एक यूजर ने हर्षा भोगले को श्रीलंका के भारत दौरे पर एक-दूसरे को और अच्छी तरह जानने के लिए कहा।