श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने 304 रन की बड़ी जीत दर्ज कर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त प्राप्त कर ली। 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की पूरी पारी 245 रन बनाकर दिन के तीसरे सत्र में आउट हो गई। भारत की तरफ से इस मैच में तीन शतक लगे, इनमें पहली पारी में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने सैंकड़ा लगाया, वहीँ कप्तान विराट कोहली ने दूसरी पारी में ऐसा किया। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। इस जीत के बाद ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आई। आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं। Ab to subcontinent wale test matches ko Ranji Trophy mai include karna chahiye.. #4DaysTest — Silly Point (@FarziCricketer) July 29, 2017 एक फैन ने लिखा कि श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम उस सिंहासन की तरह था, जिसके नीचे कुछ नहीं था। Sri Lankan batting order was like Grey Worm from Game of Thrones. There was nothing at the bottom. #SLvIND — SAGAR (@sagarcasm) July 29, 2017 एक यूजर ने एक चुटकुले से विराट कोहली की तारीफ करते हुए अनिल कुंबले पर कटाक्ष किया। She: I love Virat Kohli Me *trying to impress her* : I think Kumble's engineering degree is fake — TheGoanPatiala (@TheGoanPatiala) July 29, 2017 टीवी कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि श्रीलंका के बल्लेबाजों को कल तक खेलने का प्रयास करना था, न कि खराब शॉट खेलना। उन्होंने यह शॉट्स आश्चर्यजनक बताए। Was a bit surprised by the shot-making by some of the Sri Lankans. First objective would have been to bat till the morrow. — Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 29, 2017 Massive win. Sri Lankans battered at Galle. Well played India! — Cricketwallah (@cricketwallah) July 29, 2017 एक यूजर ने हर्षा भोगले को श्रीलंका के भारत दौरे पर एक-दूसरे को और अच्छी तरह जानने के लिए कहा। Harsha in a fix when Arnold asked him if we will get to know each other more when SL tours Ind. That will be on Star and not Sony. #noharsha — Gaurav Sundararaman (@gaurav_sundar) July 29, 2017