(आईपीएल से रोहित रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जज मत करो, वे अलग भूमिका के साथ अलग बल्लेबाजी करते हैं)
(मनीष पांडे ने ऐसा क्या किया है जो उन्हें दिनेश कार्तिक और केएल राहुल से पहले टीम में चुना गया है)
(कमजोर टीम के खिलाफ रन बनाने से कोई मतलब नहीं है इसलिए मैं नीचे खेलने आया और रैना को ऊपर भेजा क्योंकि उसे इंग्लैंड के खिलाफ तो जगह नहीं मिलेगी इसलिए ऐसा किया गया, हमारे पूर्वज आर्यभट्ट आदि ने भी किसी कार्य से पहले जीरो से शुरुआत की थी। दरअसल यह विराट कोहली का जीरो रन बनाने पर एक तीखा कटाक्ष है)
(आयरलैंड की टीम इतनी खराब है कि उसे दिल्ली डेयरडेविल्स भी हरा सकती है)
(मीडिया बॉक्स में छत होना अच्छी बात रही वरना रोहित शर्मा के बल्ले से निकला छक्का बॉक्स के ऊपर जाकर लगा है)
(रोहित शर्मा अपना शतक बनाने से 3 रन से चूके गए लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि कोहली भी अपना शतक बनाने से 100 रन दूर रह गए)