हैदराबाद में भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। भारत के लिए दूसरी पारी में उमेश यादव ने 4 विकेट चटकाए। पूरे मैच में उन्हें 10 विकेट मिले और मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। टीम इंडिया को 72 का लक्ष्य मिला जिसे बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ ने पहली पारी में 70 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 127 रनों पर सिमट गई। उमेश यादव ने 4 और रविन्द्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। अश्विन ने भी 2 विकेट हासिल करने में कामयाबी हासिल की। भारत की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई।
(घर में 10 विकेट लेने के लिए उमेश यादव का शानदार प्रयास, तथ्य यह है कि उनसे पहले घर में ऐसा कपिल देव और श्रीनाथ ने किया है, इससे पता चलता है कि यह कितना मुश्किल काम है)
(उमेश यादव दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने 4 गेंद में 3 विकेट झटके हों, उनके पहले रवि शास्त्री ने 1980/81 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में यह किया था)
(पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को बढ़ाई देने के अलावा उमेश यादव को 10 विकेट चटकाने के लिए भी शुभकामनाएं दी)
(उमेश यादव ने 10 विकेट लेकर टॉप प्रदर्शन किया)
(वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर है कि उनके पास हेसन होल्डर हैं लेकिन बुरी खबर यह है कि उन्हें ऐसे 10 होल्डर चाहिए)
(कोई भारत-वेस्टइंडीज मैच देख रहा है? देखने की इच्छा नहीं और स्कोर भी जानने का मन नहीं है)
(जेसन होल्डर सबका दिल है, एक शानदार खिलाड़ी, सभी ऐसे होकर खेलेंगे तो विंडीज का प्रदर्शन कैसा होगा)
(भारत के नए टेस्ट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ लगभग महेला जयवर्धने की तरह खेलते हैं)
(उमेश यादव रिवर्स स्विंग कराते हैं तो आप खेल नहीं सकते)