वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने विस्फोटक ओपनर शैफाली वर्मा (Shafali Verma) को अपनी टीम में शामिल किया। शैफाली वर्मा को ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ की रकम में खरीदा। टीम ने उनके लिए पैसे खर्च करने में बिल्कुल भी झिझक नहीं दिखाई।
शैफाली वर्मा की अगर बात करें तो वर्ल्ड क्रिकेट की वो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज हैं। उनके नेतृत्व में हाल ही में भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 का वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था। वो एक ऐसी बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखती हैं। अभी तक उन्होंने भारतीय टीम के लिए कुल मिलाकर 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 134.47 की स्ट्राइक रेट से 1264 रन बनाए हैं।
शैफाली वर्मा को आईपीएल ऑक्शन के दौरान दो करोड़ की रकम मिलने से फैंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दीं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?
शैफाली वर्मा को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
दिल्ली कैपिटल्स के पास अब मेग लैनिंग, जेमिमा रॉड्रिग्स और शैफाली वर्मा के रूप में तीन बेहतरीन टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज हैं।
शैफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ में खरीदा। जेमिमा रॉड्रिग्स और शैफाली वर्मा ओपन कर सकती हैं।
शैफाली वर्मा का बिडिंग अब तक का सबसे बेहतरीन बिडिंग है।
शैफाली वर्मा को निश्चित रूप से दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जाएगा।
हम शैफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं।
आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए इस वक्त साउथ अफ्रीका में है और वहीं पर सभी खिलाड़ियों ने एकसाथ ऑक्शन देखा। इस दौरान जैसे-जैसे प्लेयर्स के लिए बोली लगती गई, खिलाड़ियों का रिएक्शन भी काफी देखने लायक रहा। सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी।