भारतीय क्रिकेट टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/8 का स्कोर बनाया, जिसे भारतीय टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कुलदीप यादव और के एल राहुल रहे। कुलदीप यादव ने जहां गेंदबाजी में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए तो वहीं के एल राहुल ने बल्लेबाजी में नाबाद 101 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की इस बेहतरीन जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने कहा कि कुलदीप यादव की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद अब के एल राहुल की शानदार बल्लेबाजी देखकर काफी अच्छा लग रहा है:
केविन पीटरसन ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की तारीफ की
आईसीसी ने भी भारत की शानदार जीत पर ट्वीट किया
महान सचिन तेंदुलकर ने लिखा भारतीय टीम द्वारा जीत के साथ जबरदस्त शुरुआत, यही प्रदर्शन जारी रहना चाहिए
वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारतीय टीम के प्रदर्शन और के एल राहुल और कुलदीप यादव की तारीफ की
एक यूजर ने लिखा कि भारत ने टॉस जीतकर इसलिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ताकि इंग्लैंड टीम के फीफा वर्ल्ड कप में मैच के समय सभी खिलाड़ी मैदान पर रहें:
एक यूजर ने लिखा कि 5 ओवर पूरे हो गए हैं और लग रहा है इस दौरे पर गेंदबाजों की खूब पिटाई होने वाली है