ENGvIND: पहले वनडे में भारतीय टीम की जबरदस्त जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
भारत ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 268 रन बनाये, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 41वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कुलदीप यादव (6/25) को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारत की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
आईसीसी ने ट्वीट किया कुलदीप यादव के शानदार स्पेल और रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत भारतीय टीम की आसान जीत:
Kuldeep's special spell and Rohit's fine century fired India to the opening win of the ODI series against England at Trent Bridge.#ENGvIND REPORT ➡️ https://t.co/iJ7xX9ELag pic.twitter.com/pN0AMsgmvt
— ICC (@ICC) July 12, 2018
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा एक आसान जीत के साथ भारत के वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत। रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन कुलदीप यादव ने अपने जादुई स्पेल से मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया।
Comprehensive victory for India to start the one day series. Brilliant innings from Rohit ably supported by Shikhar and Virat, but Kuldeep Yadav turned the game in favour of India with that incredible spell. Well begun India #ENGvIND pic.twitter.com/HMALpfWvrl
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 12, 2018
वीरेंदर सहवाग ने भी अपने ही अंदाज में भारतीय टीम को बधाई दी और कहा कि रोहित की शानदार पारी। कुलदीप यादव को इंग्लैंड के बल्लेबाज बिल्कुल भी समझ नहीं पा रहे हैं। दो बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन और टीम के बाकी खिलाड़ियों से मिले सपोर्ट की बदौलत एक जबरदस्त जीत:
Sharma ji ka ladka hit tha, hit hai, hit rahega. Effortless strokeplay from Rohit and a wonderful innings. Kuldeep Yadav too much to handle for England. Two outstanding individual performances and great support from the rest, well deserved victory #ENGvIND pic.twitter.com/4OjHGNye4X
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 12, 2018
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि ये इंग्लैंड टीम इस तरह से अपने घरेलू मैदान पर कभी-कभी कभार ही हारती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। भारत की टीम काफी शानदार है।
You don’t see this England ODI team get Schooled at home very often if at all these days ..... This India team look very very powerful ..... Anyway time for a pint #OnOn
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 12, 2018
मोहम्मद कैफ ने भी भारतीय टीम की शानदार जीत पर बधाई दी।
Fantastic innings from @ImRo45 . Makes batting look so easy. And this victory was a stroll in the park for India. Kuldeep's match to remember though #ENGvIND pic.twitter.com/37xIytgMau
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 12, 2018