न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs NZ) में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड को रिप्लेस किया और अब नंबर 1 के स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। टीम को रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँचने के लिए न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में मात देने की जरूरत थी और भारत ने 90 रनों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए आसानी के साथ ऐसा किया। अब भारतीय टीम के 114 अंक हो गए हैं और टीम पहले स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है और 112 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है।भारतीय टीम के नंबर 1 बनते ही ट्विटर पर फैंस ने जमकर उत्साह और ख़ुशी व्यक्त की। इस दौरान कई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और उनमें से कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।Johns.@CricCrazyJohnsOfficial poster by ICC as India becomes the new number 1 team in ODI.5974643Official poster by ICC as India becomes the new number 1 team in ODI. https://t.co/BDmS8Dp58U(भारत के वनडे में नंबर 1 बनने पर आईसीसी का आधिकारिक पोस्टर।)Sports Geeez@SportsgeeezIndia reclaimed No.1 ranking in ODITest- 2ndODI- 1stT20- 1st#IndvsNZ @ICC #CricketTwitterIndia reclaimed No.1 ranking in ODITest- 2ndODI- 1stT20- 1st#IndvsNZ @ICC #CricketTwitterडॉ रोहित कुमार 🇮🇳@DrRohitkumar100Team India clinched the no.1 spot in ICC Men’s team ODI ranking with a 3-0 win against New Zealand No.1 ranked in T20Is No.1 ranked in ODIs 2Team India clinched the no.1 spot in ICC Men’s team ODI ranking with a 3-0 win against New Zealand 🔥🇮🇳No.1 ranked in T20Is ✅No.1 ranked in ODIs ✅ https://t.co/lcW22ibZ1h(टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर ICC पुरुष टीम ODI रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया)Vinay Kumar@VinayKu93684177Congratulations Team India for becoming No 1 in the world in ICC Ranking Congratulations Team India for becoming No 1 in the world in ICC Ranking 🎉🎉🎉(आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 टीम बनने पर टीम इंडिया को बधाई)Ravinder Singh@Ravinder253366India are now No 1 in ICC ODIs Ranking Team India are now No 1 in ICC ODIs Ranking Team 🇮🇳Royal Challengers Bangalore@RCBTweetsThe new # team and what a time to peak #PlayBold #TeamIndia #ICCRankings120086The new #1⃣ team and what a time to peak 🔥#PlayBold #TeamIndia #ICCRankings https://t.co/gEjTy3I1ZASunRisers Hyderabad@SunRisersLadies & gentlemen, meet the new No.1 ODI team in the world! 🫡#ICCRankings #TeamIndia #INDvNZ61062Ladies & gentlemen, meet the new No.1 ODI team in the world! 🫡😍#ICCRankings #TeamIndia #INDvNZ https://t.co/sP7MVIkyOP(देवियों और सज्जनों, दुनिया की नई नंबर 1 वनडे टीम से मिलें!)Mohid Khan@mohidkhan1619The new No.1 Ranked ODI team - India! #TeamIndia #BCCI #ICCRankings #ICC #IndvsNZ #NZvIND13419The new No.1 Ranked ODI team - India! #TeamIndia #BCCI #ICCRankings #ICC #IndvsNZ #NZvIND https://t.co/JFzoASmXFRMani Mohanty@ManiMohantyBJPबधाई टीम इंडिया आप सबने पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है।आपके उत्कृष्ट खेल और टीम भावना से आज हम दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बन चुके हैं।#1ODIteam #ICCRankings21बधाई टीम इंडिया 🇮🇳आप सबने पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है।आपके उत्कृष्ट खेल और टीम भावना से आज हम दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम बन चुके हैं।#1ODIteam #ICCRankings https://t.co/dCw2iRGrASShashank Raj@ShashankRaj1818Well-done Team India #ICCRankings#ICCRankings1Well-done Team India 🇮🇳❤️#ICCRankings#ICCRankings https://t.co/axxxOP315LRitwik Ghosh@gritwik98Congratulations No.1 Odi Team.India#ICCRankingsCongratulations No.1 Odi Team.India🇮🇳🎇🔥#ICCRankings https://t.co/CQ0RKd5gh8Mohd faiz Raees@MohdfaizraeesIndia is on rank 1 #ICCRankingsIndia is on rank 1 #ICCRankings https://t.co/YvqNPJxBQq(भारतीय टीम पहली रैंक पर है)भारत ने अंतिम मुकाबला जीतकर वनडे सीरीज में किया न्यूजीलैंड का वाइटवॉशइंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले से भारत ने पहले ही सीरीज में कब्जा जमा लिया था लेकिन टीम ने तीसरा मुकाबला भी जीता और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल (112) और रोहित शर्मा (101) के शतकों की मदद से जोरदार शुरुआत की और निचले क्रम में हार्दिक पांड्या (54) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 385/9 के स्कोर तक पहुँचाने का काम किया। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से केवल ओपनर डेवन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की और 138 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 295 रन बनाकर 42वें ओवर में ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 90 रनों के अंतर से जीत दर्ज की।