भारतीय टीम बनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1, ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब 

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर पहला स्थान हासिल किया
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर पहला स्थान हासिल किया

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs NZ) में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम ने आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड को रिप्लेस किया और अब नंबर 1 के स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। टीम को रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँचने के लिए न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में मात देने की जरूरत थी और भारत ने 90 रनों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए आसानी के साथ ऐसा किया। अब भारतीय टीम के 114 अंक हो गए हैं और टीम पहले स्थान पर है। वहीं, न्यूजीलैंड को नुकसान हुआ है और 112 अंकों के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है।

Ad

भारतीय टीम के नंबर 1 बनते ही ट्विटर पर फैंस ने जमकर उत्साह और ख़ुशी व्यक्त की। इस दौरान कई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं और उनमें से कुछ को हम आपके लिए लेकर आये हैं।

Ad

(भारत के वनडे में नंबर 1 बनने पर आईसीसी का आधिकारिक पोस्टर।)

Ad
Ad

(टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर ICC पुरुष टीम ODI रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया)

Ad

(आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 टीम बनने पर टीम इंडिया को बधाई)

Ad
Ad
Ad

(देवियों और सज्जनों, दुनिया की नई नंबर 1 वनडे टीम से मिलें!)

Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

(भारतीय टीम पहली रैंक पर है)

भारत ने अंतिम मुकाबला जीतकर वनडे सीरीज में किया न्यूजीलैंड का वाइटवॉश

इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले से भारत ने पहले ही सीरीज में कब्जा जमा लिया था लेकिन टीम ने तीसरा मुकाबला भी जीता और 3-0 से सीरीज अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल (112) और रोहित शर्मा (101) के शतकों की मदद से जोरदार शुरुआत की और निचले क्रम में हार्दिक पांड्या (54) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम को 385/9 के स्कोर तक पहुँचाने का काम किया। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से केवल ओपनर डेवन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी की और 138 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 295 रन बनाकर 42वें ओवर में ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 90 रनों के अंतर से जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications