भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के 10 साल पूरे, फैंस ने ट्विटर पर दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

Nitesh
भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी का कोई टाइटल जीता था
भारतीय टीम ने आखिरी बार आईसीसी का कोई टाइटल जीता था

भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के 10 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि उसके बाद से लेकर अभी तक भारतीय टीम आईसीसी का एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी बार भारत ने आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का फाइनल बारिश की वजह से 20-20 ओवरों का हुआ था। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए थे। टार्गेट का पीछा करते हुए 17वें ओवर तक इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और आसानी से जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन इशांत शर्मा के एक ओवर ने पूरे मैच का पासा ही पलट दिया था। इशांत शर्मा ने अपने एक ही ओवर में इयोन मोर्गन और रवि बोपारा को आउट कर मैच में नई जान फूंक दी। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारत को चैंपियन बना दिया। आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन अश्विन ने ट्रेडवेल को छक्का नहीं लगाने दिया और भारत ने 5 रनों से मुकाबला जीत लिया।

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के 10 साल पूरे होने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

भारतीय टीम को उसके बाद से ही अभी तक आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है। इस मौके पर फैंस ने ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं।

भारतीय टीम के लिए आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 10 साल पहले आई थी, ट्रेडवेल और एम एस धोनी दोनों ने मिस कर दिया था, लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता था।
चैंपियंस ट्रॉफी जीत के 10 साल पूरे और आखिरी बार भारत ने कोई आईसीसी का टाइटल जीता था।
आज से ठीक एक दशक पहले हम एम एस धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। किसको पता था कि इसके बाद आईसीसी ट्रॉफी हम नहीं जीतने वाले हैं।
10 साल पहले आज ही के दिन एम एस धोनी आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान बने थे। वो भारत के एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने एक से ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीती है।
10 साल से भारत ने आईसीसी का कोई टाइटल नहीं जीता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now