भारत ने ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत के लिए जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक लगाया। रोहित के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी शानदार प्रदर्शन किया। भारत टीम के सीरीज जीतने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने कोे मिली:
(इंग्लैंड हम शर्मिंदा है, टैलंट अभी जिंदा है। रोहित ने क्या हिटिंग की, तीसरा टी20 शतक और पांड्या ने भी बल्ले और गेंद के साथ बेहतरीन काम किया)
(भारत ने बेहतरीन तरीके से लक्ष्य का पीछा किया, रोहित का शानदार शतक और भारत के लिए एक और सीरीज जीत)
(रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में तीन शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने)
(भारत की धमाकेदार जीत। गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 200 रनों के अंदर रोकते हुए अच्छा काम किया, उसके बाद रोहित का शानदार शतक)
(भारतीय टीम को सीरीज जीतने पर बधाई)
(गेंदबाजों द्वारा इंग्लैंड को कम रनों में रोकने के बाद रोहित, पांड्या और विराट कोहली ने इस लक्ष्य को छोटा साबित कर दिया। भारतीय टीम ने शानदार तरीके से इस सीरीज को अपने नाम किया)
(रोहित शर्मा की पारी देखकर मजा आ गया। उम्मीद करता हूं कि वो अपनी इस फॉर्म को वनडे में भी जारी रखेंगे)