इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम (India Womens Team) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 9 विकेटों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की तरफ से ना बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर पाईं और ना ही गेंदबाज कोई कमाल कर सकीं और इसी वजह से उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस टार्गेट को सिर्फ 13 ओवरों में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। सारा ग्लेन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना 20 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद शेफाली वर्मा भी 14 रन बनाकर चलती बनीं। मिडिल ऑर्डर में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 गेंद पर 20 और ऋचा घोष ने 12 गेंद पर 16 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सोफिया डंकले और डेनियल व्याट की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की। वहीं एलिस कैप्सी ने भी धुआंधार पारी खेली।
भारतीय टीम की करारी शिकस्त को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
भारतीय टीम की इस करारी हार को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ईमानदारी से कहूं तो हरमनप्रीत कौर समेत सभी खिलाड़ियों ने काफी खराब फील्डिंग की।
आज के मैच में हमने जेमिमा रॉड्रिग्स को मिस किया। उन्हें टी20 टीम का हिस्सा जरूर होना चाहिए। उम्मीद है कि वो रिकवर होकर टीम को ज्वॉइन करें।
तीनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम बुरी तरह फ्लॉप रही। ये जानकर दुख होता है कि ये एक इंटरनेशनल टीम का लेवल है।
भारत की फील्डिंग काफी खराब रही।
गेंद और बल्ले दोनों से भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा। इंग्लैंड की कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने भारत की फुल स्ट्रेंथ टीम को आसानी से हरा दिया।