भारतीय महिला टीम की लगातार तीसरे वनडे में हार को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

Nitesh
भारतीय टीम को मिली एक और हार (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम को मिली एक और हार (Photo Credit - BCCI)

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीसरे वनडे मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। भारत ने बड़ा स्कोर जरूर बनाया लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से टीम को मैच गंवाना पड़ा।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 279 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने इस टार्गेट को सात विकेट खोकर 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने वुमेंस क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया। इस टूर पर भारत की ये लगातार चौथी हार है। इससे पहले टीम को एकमात्र टी20 मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

भारतीय महिला टीम की लगातार हार को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फैंस ने टीम के खराब परफॉर्मेंस की काफी आलोचना की है।

भारतीय महिला टीम की लगातार हार को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

कैच ड्रॉप करने की वजह से भारतीय टीम को पूरी सीरीज गंवानी पड़ी। एक पारी में आप एमी सैदरवेट को दो बार कैसे जीवनदान दे सकते हैं ?
जब आप लगातार 270 से ज्यादा के रन को डिफेंड नहीं कर पा रहे हैं तो उसके लिए सिर्फ एक बल्लेबाजी को खराब फॉर्म के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना सही नहीं है।
हमें पता है कि इस वर्ल्ड कप के बाद झूलन गोस्वामी रिटायर हो जाएंगी लेकिन इसके बावजूद हम एक भी तेज गेंदबाज नहीं बना पा रहे हैं। हमने तेज गेंदबाजों को कभी उबरने का मौका ही नहीं दिया। सेलेक्टर्स की ये चीजें समझ से परे हैं।
तीन मैचों में लगातार तीन बॉलिंग लाइन अप के साथ हम गए। क्या अभी भी वर्ल्ड कप से ठीक पहले हम प्रयोग करने में लगे हुए हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट डूबने की कगार पर है। पिछले कुछ सालों में टीम का ये सबसे खराब प्रदर्शन है।

Quick Links