जयदेव उनादकट की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Nitesh
जयदेव उनादकट की भारतीय टीम में वापसी (Photo Credit - Cricinfo)
जयदेव उनादकट की भारतीय टीम में वापसी (Photo Credit - Cricinfo)

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में एक बड़ा बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को इंडियन टीम में शामिल किया गया है। उनादकट ने पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसका ईनाम अब जाकर उन्हे मिला है और बांग्लादेश टूर के लिए उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया है।

क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक जयदेव उनादकट लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं बल्कि वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उनका चयन किया गया है। हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 10 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे। यही वजह है कि जयदेव उनादकट को टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है और उनको प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है।

जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में मौका नहीं मिला था। अब 12 साल के बाद एक बार फिर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है और इसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

जयदेव उनादकट की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

बधाई जयदेव उनादकट, आप इसके हकदार हैं।
धैर्य और जज्बे का बड़ा उदाहरण हैं जयदेव उनादकट। आपकी वापसी के लिए मुबारकबाद।
आखिरकार उनादकट की उस फॉर्मेट में वापसी हुई जिसमें वो सबसे ज्यादा फिट बैठते हैं।
अगर उनादकट बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते हैं तो फिर 110 टेस्ट मैचों के बाद ये उनका दूसरा टेस्ट मुकाबला होगा। गैरेथ बैटी के नाम दो टेस्ट मैच के बीच सबसे ज्यादा गैप का रिकॉर्ड है।
जयदेव उनादकट की अगर बात करें तो वो भारत के फवाद आलम हैं जिनकी टेस्ट क्रिकेट में 12 साल बाद वापसी हुई है।

अच्छी चीजें उनके साथ होती हैं जो कभी हार नहीं मानते हैं। जयदेव उनादकट इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

आपने ये जगह अपने दम पर कमाई है। कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now