इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम ने 759/7 का विशाल स्कोर बनाया और पहली पारी में 282 रनों की बड़ी बढ़त ले ली।भारत की तरफ से आज करुण नायर ने अपना पहला शतक लगाया और इसे पहले दोहरे शतक में और फिर तिहरे शतक में बदल दिया। वीरेंदर सहवाग के बाद करुण नायर भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सहवाग ने ये रिकॉर्ड दो बार बनाया था। करुण नायर की इस ऐतिहासिक पारी के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है:
(300 क्लब में आपका स्वागत है, 12 साल 8 महीने तक काफी अकेला महसूस कर रहा था, आपको शुभकामनाएं - वीरेंदर सहवाग)
(एक शानदार युवा बल्लेबाज की बेहतरीन पारी, शुभकामनाएं - गौतम गंभीर)
(ऐतिहासिक तिहरे शतक के लिए शुभकामनाएं, हमें आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है - नरेंद्र मोदी)
(300 क्लब में आपका स्वागत है करुण - क्रिस गेल)
(लाजवाब पारी, पहला शतक और वो भी 300, ऐसे ही खेलते रहिये - हरभजन सिंह)
(तिहरे शतक के लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं, एक युवा बलेबाज की बहुत ही बेहतरीन पारी - मनोज तिवारी)
(इंग्लैंड कैसी गेंदबाजी कर रही है? करुण नायर लग रहा है मिठाई दुकान में खड़े हैं और वहां के मालिक ने उन्हें कह दिया कि आपको जितनी मिठाई खाई है आप खा लीजिये - हर्षा भोगले)