भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम (India Womens Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 244 रन बनाए। हालांकि एक समय टीम इंडिया काफी मुश्किल स्थिति में थी लेकिन पूजा वास्त्रकर और स्नेह राणा के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
भारतीय टीम ने सिर्फ 112 रन तक ही अपने पांच अहम विकेट गंवा दिए थे। टॉप ऑर्डर में स्मृति मंधाना के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकी। भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा। उन्होंने 36 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाए। उनकी धीमी बल्लेबाजी से फैंस खुश नहीं दिखे और उनकी काफी आलोचना की।
ट्विटर पर मिताली राज की धीमी पारी को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
मिताली राज की धीमी बैटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
आपको बता दें कि मिताली राज ने एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया। मिताली राज पाकिस्तान के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेलने उतरीं। इसके साथ ही वो छह वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। मिताली राज ने पहली बार साल 2000 में वुमेंस वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने 2005, 2009, 2013, 2017 और अब 2022 के वुमेंस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने इस मामले में न्यूजीलैंड की पूर्व क्रिकेटर डेबी हॉकले और शार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं उनकी साथी खिलाड़ी झूलन गोस्वामी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर पांच वर्ल्ड कप खेले हैं।
मिताली राज की अगर बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट के कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वो भारत की तरफ से 1000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाली इकलौती भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।