पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में जगह मिलने से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

New Zealand v India - ODI: Game 2
New Zealand v India - ODI: Game 2

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का चयन टी20 टीम में हुआ है और फैंस इससे काफी खुश हैं। हालांकि कुछ प्लेयर्स को ना चुने जाने से उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है।

टी20 टीम से हर्षल पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पिछले कुछ समय से वह प्रभावपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं और इनकी कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है। संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है और इससे फैंस नाराज हैं। रवि बिश्नोई को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली है। आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा ?

न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की टीम को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

पृथ्वी शॉ को वापस टीम में देखकर काफी खुशी हो रही है। उन्हें लंबा मौका मिलना चाहिए और वो इशान किशन के साथ ओपन करें। इस टीम के जो टॉप-4 हैं वो काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं।
@BCCI Happy to see @PrithviShaw back in t20s for me he should be given a long run and with him and kishan opening, tripathi at 3 and Sky at 4 🥶 looks a very dangerous top 4 in a t20 side.
पृथ्वी शॉ आखिरकार टीम में वापस आ गए हैं। उन्हें शुभकामनाएं।
@BCCI Prithvi is finally back in the team, good luck to him
आखिरकार पृथ्वी शॉ को मौका मिला। वर्तमान टीम में दोबारा चांस नहीं मिलता है और इसी वजह से पृथ्वी शॉ को इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए।
@BCCI Finally for @PrithviShaw.. Al d best bro.. current team chances never repeted..so give ur best and grip ur chance perfectly..
आखिरकार पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली। वो इसके पूरे हकदार हैं।
@BCCI Finally Shaw in this Squad Happy To see himA deserved Candidate 👏
पृथ्वी शॉ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया लेकिन उनका चयन टी20 टीम में हुआ। उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह टेस्ट टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया। पिछले दो साल से खिलाड़ियों का चयन काफी कंफ्यूज करने वाला रहा है।
@BCCI Prithvi made tripple hundred in domestic and he picked in T20 why he is not picked in test also in place of Surya Kumar yadav . selection committee you beauty.Last two years is most confusing for the player you want to give chance everyone.that is not possible.
संजू सैमसन को टीम में जगह क्यों नहीं मिली। सेलेक्शन कमेटी में राजनीति हो रही है।
@BCCI What wrong done by #SanjuSamson. Why he is not in the squad. It's all politics in the Selection committee.
पृथ्वी शॉ को इशान किशन के साथ ओपन करना चाहिए। हैरान हूं कि एशिया कप के बाद रवि बिश्नोई को अचानक गायब कर दिया गया।
@BCCI Prithvi Shaw should open alongside Ishan Kishan in the T20Is ..shocked that Ravi Bishnoi just disappeared all of a sudden after a fine Asia cup performance.
@BCCI Finally shaw gate crashed into T20.Sad but now it's almost over for Rohit and Virat in T20I. Virat is still our best T20 batsman but sadly it's over.
@BCCI Make it Worth @PrithviShaw Counting on you!! https://t.co/ErsbVz50if
सैमसन को अब वॉटर ब्वॉय के रूप में भी नहीं रखा गया।
@BCCI Samson sacked from a water boy too 😭😭😭😭
@BCCI Feeling happy for Prithvi Shaw...his hard work finally paid off!
@BCCI Good to finally see @PrithviShaw into the T20I squad he has done much hard work 🙏🏻Truely deserving 🙌🏻#BCCI
@BCCI Ravi Bishnoi?????? It can't be any cricketing reason, the continued omission of Bishnoi from t20i inspires of stellar start to his career.
@BCCI Happy for Prithvi Shaw included in the Indian T20 squad vs New Zealand.
@BCCI No Bhuvi even after being the highest wicket taker for India in T20i's in 2022

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
2 comments