न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का चयन टी20 टीम में हुआ है और फैंस इससे काफी खुश हैं। हालांकि कुछ प्लेयर्स को ना चुने जाने से उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है।
टी20 टीम से हर्षल पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पिछले कुछ समय से वह प्रभावपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। टीम में 16 खिलाड़ी शामिल हैं और इनकी कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को उप कप्तान बनाया गया है। संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है और इससे फैंस नाराज हैं। रवि बिश्नोई को लेकर भी नाराजगी देखने को मिली है। आइए जानते हैं लोगों ने क्या कहा ?
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज की टीम को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
पृथ्वी शॉ को वापस टीम में देखकर काफी खुशी हो रही है। उन्हें लंबा मौका मिलना चाहिए और वो इशान किशन के साथ ओपन करें। इस टीम के जो टॉप-4 हैं वो काफी खतरनाक दिखाई दे रहे हैं।
पृथ्वी शॉ आखिरकार टीम में वापस आ गए हैं। उन्हें शुभकामनाएं।
आखिरकार पृथ्वी शॉ को मौका मिला। वर्तमान टीम में दोबारा चांस नहीं मिलता है और इसी वजह से पृथ्वी शॉ को इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहिए।
आखिरकार पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली। वो इसके पूरे हकदार हैं।
पृथ्वी शॉ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया लेकिन उनका चयन टी20 टीम में हुआ। उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह टेस्ट टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया। पिछले दो साल से खिलाड़ियों का चयन काफी कंफ्यूज करने वाला रहा है।
संजू सैमसन को टीम में जगह क्यों नहीं मिली। सेलेक्शन कमेटी में राजनीति हो रही है।
पृथ्वी शॉ को इशान किशन के साथ ओपन करना चाहिए। हैरान हूं कि एशिया कप के बाद रवि बिश्नोई को अचानक गायब कर दिया गया।
सैमसन को अब वॉटर ब्वॉय के रूप में भी नहीं रखा गया।
Edited by सावन गुप्ता