भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया पहला मुकाबला काफी रोमांचक रहा। ये मुकाबला आखिरी ओवरों तक चला और भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने 3 रनों से जीत हासिल की। इस जीत में विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) का काफी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने आखिरी ओवर में अपने जबरदस्त डाइव से एक चौका बचाया।भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट खोकर 305 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। टीम ने पहली 4 गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाए और आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। हालांकि यहीं पर मोहम्मद सिराज से गलती हो गई और उन्होंने गेंद काफी वाइड डाल दी। ऐसा लगा कि ये गेंद विकेटकीपर को छकाते हुए बाउंड्री लाइन के बाहर भी चली जाएगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और संजू सैमसन ने अपनी जबरदस्त डाइव से इस गेंद को रोक लिया और विंडीज को सिर्फ एक ही रन मिला।अगर संजू सैमसन इस गेंद को ना रोक पाते तो वेस्टइंडीज को पांच रन मिल जाते और फिर उनके लिए टार्गेट तक पहुंचना आसान हो जाता। सैमसन की इस जबरदस्त विकेटकीपिंग को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आईं। कई फैंस ने उनके इस बेहतरीन विकेटकीपिंग की काफी तारीफ की।संजू सैमसन की शानदार डाइव को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंHarshit Sarsiya@sarsiya_harshit3:45am #SanjuSamson is trending again but this time for his wicket keeping ability & skills.We believe in him, if gets proper chances he will prove his talent with bat too.All the best for next match champ.#SanjuSamson1213:45am #SanjuSamson is trending again but this time for his wicket keeping ability & skills.We believe in him, if gets proper chances he will prove his talent with bat too.All the best for next match champ.#SanjuSamson https://t.co/c9BTIqJ62wSanuj Lodhi@sanuj_lodhiRetweet For Like For Pant. Samson#SanjuSamson #WIvsIND271Retweet For Like For Pant. Samson#SanjuSamson #WIvsIND https://t.co/lkXHEHoke2Sanuj Lodhi@sanuj_lodhiFlying Sanju samson saved India from marginal defeat.#WIvIND#SanjuSamson553Flying Sanju samson saved India from marginal defeat.#WIvIND#SanjuSamson https://t.co/5cXJlBplwm✨Athiran✨⚽🏏@HashyzzzIt was a superb save.If that full length dive save can't happen, it will gone to 5 wides andWindies needed just 3 from 2#SanjuSamson204It was a superb save.If that full length dive save can't happen, it will gone to 5 wides andWindies needed just 3 from 2#SanjuSamson https://t.co/xBxoTDOXdORoshmi 💗@CricCrazyRoshmiIs it a Bird? Is it a Plane?No, it’s Sanju Samson, the Flying Man who saved those crucial 4 runs and won it for India #WIvIND #IndvsWI #SanjuSamson557Is it a Bird? Is it a Plane?No, it’s Sanju Samson, the Flying Man who saved those crucial 4 runs and won it for India #WIvIND #IndvsWI #SanjuSamson https://t.co/vsdLI7blyDRoshmi 💗@CricCrazyRoshmiLove him Or hate him But you cannot Ignore him Sanju Samson saved India from losing the match #WIvIND #IndvsWI #SanjuSamson11916Love him Or hate him But you cannot Ignore him Sanju Samson saved India from losing the match #WIvIND #IndvsWI #SanjuSamson https://t.co/p0lLcGC3FqNitin@NitinSulariaThat save from Sanju Samson won the match for us !!#IndvsWI #SanjuSamson @IamSanjuSamson10012That save from Sanju Samson won the match for us !!#IndvsWI #SanjuSamson @IamSanjuSamson https://t.co/sQdh9g3Wvnआपको बता दें कि संजू सैमसन ने विकेटकीपिंग में तो कमाल किया लेकिन बल्लेबाजी में वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। सैमसन 18 गेंद पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए और लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। हालांकि इस सीरीज में अभी उन्हें एक और मौका मिल सकता है।