संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड के लिए खेलने की सलाह, बीसीसीआई पर लगे पक्षपात के आरोप

Australia v India - T20 Game 1
Australia v India - T20 Game 1

दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के केवल एक ही मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है। उन्हें बाकी बचे दो मैचों और तीन वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। इससे फैंस काफी नाराज हैं। कई फैंस ने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया है और कई दुखी फैंस ने तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए खेलने की सलाह दी है।

पहले टी20 के स्क्वाड पर नजर डालें, तो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। आयरलैंड जाने वाली टीम को ही बरकरार रखा गया है लेकिन कप्तानी के लिए रोहित शर्मा की वापसी हुई है। आयरलैंड में हार्दिक पांड्या ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, सीरीज के दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए जो स्क्वाड चुना गया है, उसमें कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की वजह से जो खिलाड़ी पहला मैच नहीं खेलेंगे, उन सभी की वापसी सीरीज के अंतिम दो मैचों में होगी। इनमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।

इन प्रमुख खिलाड़ियों के आने के बाद आखिरी दो टी20 मैचों के स्क्वाड से ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, वेंकटेश अय्यर और अर्शदीप सिंह को जगह नहीं मिली है।

संजू सैमसन को एक ही मैच में मौका मिलने को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

वहीं संजू सैमसन को सिर्फ एक मैच में मौका देने से फैंस काफी नाराज हैं और उन्होंने ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

एक यूजर ने लिखा कि बीसीसीआई की वजह से संजू सैमसन के इतने फैंस हो गए हैं। उनके साथ अन्याय हो रहा है।
वहीं एक और यूजर ने संजू सैमसन को रिटायरमेंट लेकर दूसरे देश की तरफ से खेलने की सलाह दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications