सूर्यकुमार यादव के टेस्ट टीम में सेलेक्शन से भड़के फैंस, कहा इस खिलाड़ी को मिलनी चाहिए थी जगह

सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिलने से फैंस खुश नहीं हैं
सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिलने से फैंस खुश नहीं हैं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस बार टीम में दो खिलाड़ियों को पहली बार जगह दी गई है और ये खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) हैं। दोनों ही प्लेयर्स का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है। किशन को केएस भरत के बैकअप के रूप में शामिल किया गया है क्योंकि ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से लम्बे समय तक के लिए बाहर हैं। ऋषभ पंत के अलावा, इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह भी पहले दो टेस्ट के लिए नहीं चुने गए हैं।

वहीं एशिया कप में टीम से बाहर होने वाले, रविंद्र जडेजा की भी वापसी हुई है। हालांकि उनका चयन टीम में फिटनेस पर निर्भर करेगा जडेजा के अलावा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल स्पिन विभाग में मौजूद हैं।

सरफराज खान के ना चुने जाने से फैंस हुए नाराज, ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं

हालांकि भारतीय टीम को लेकर कई फैंस ने सवाल भी खड़े किए हैं। रणजी ट्रॉफी में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है और इसी वजह से फैंस काफी नाराज हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा ?

बीसीसीआई को सूर्यकुमार यादव की बजाय सरफराज खान का चयन करना चाहिए था।
सरफराज खान को टीम में चुने जाने के लिए अब क्या करना होगा ?
भारतीय टीम में खिलाड़ियों को पसंद-नापसंद के आधार पर चुना जाता है।
इशान किशन या सूर्यकुमार यादव की जगह सरफराज खान को टेस्ट टीम में होना चाहिए था। वो काफी अच्छा प्रदर्शन पिछले कुछ सालों से कर रहे हैं। उनका हालिया फॉर्म भी काफी अच्छा रहा है।
भारतीय सेलेक्टर्स ये बता रहे हैं कि प्रदर्शन के कोई मायने नहीं होते हैं केवल लोगों में छवि अच्छी होनी चाहिए।
सूर्यकुमार यादव और इशान को सेलेक्ट करने का कोई मतलब नहीं है। अभिमन्यू ईस्वरन, प्रियांक पांचाल और सरफराज खान लगातार रन बना रहे हैं लेकिन उनका चयन कभी नहीं होगा क्योंकि सेलेक्शन कमेटी केवल वनडे और टी20 के प्लेयर्स को चाहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता