भारतीय टीम रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Nitesh
भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की (Photo Credit - BCCI)
भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की (Photo Credit - BCCI)

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) वुमेंस एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। सिलहट में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने थाइलैंड को 74 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही फाइनल में भी जगह बना ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में थाइलैंड की टीम 9 विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम रिकॉर्ड सातवीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है और ये एक जबरदस्त रिकॉर्ड है। इसको लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

भारतीय महिला टीम के एशिया कप के फाइनल में पहुंचने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

India as always enters the Asia Cup finalsThis record should be spoken of with utmost pride and honour Impeccable #asiacup2022
In To The Finalllll 🥳🥳#AsiaCup2022Final #AsiaCup2022 https://t.co/JdozcH6VVY
#AsiaCup2022 India beat Thailand by 74 runs to enter the Finals 9f the #WomanT20AsiaCup Waiting to play the winner of SL vs PK. Go on India bring the cup back. 👍👍 @sdjoshi55 @mgnayak5 @sidragh1 @shandutta
Terrific performance..sheer dominance. Our women are making us more proud. In each series. Let's win the #AsiaCupT20 #INDWvTHAIW #asiacup2022
India qualified into the final for the 8th consecutive time in Women's Asia Cup history.#womenscricket #cricket #AsiaCup2022Final #asiacup2022 #AsifAli
Six time Asian champion Team India women beat Thailand women to qualify for Women’s Asia Cup Final 2022.Winner of Pakistan and Sri Lanka will face India in Final.#INDVSTHAI #asiacup2022 #WomensAsiaCup2022 https://t.co/wsjUBmRWNc
Field set up for hattrick of Rajeshwari Gayakwad 😍🔥#CricketTwitter #asiacup2022 https://t.co/H8T3QOdgVd
Indian women are into the finals of #asiacup2022
Just wow...India beat Thailand by 74 runs to enter women's Asia Cup final....#AsiaCup2022Final #asiacup2022 @BCCIWomen https://t.co/llMJhHbYKj
𝐈𝐍𝐓𝐎 𝐓𝐇𝐄 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋 🙌 🙌 🇮🇳🇮🇳🇮🇳A superb bowling performance from #TeamIndia to beat Thailand by 7️⃣4️⃣ runs in the #asiacup2022 Semi-Final 👏👏 #INDvTHAICongratulations to @BCCI@BCCIWomen @imharmanpreet_kaurAnd team🎊🎊🎉🎉🥳🥳💐💐📸 Courtesy: Asian Cricket Council https://t.co/IdWCupreXP
This is @TheShafaliVerma's fifth Player of the Match award in T20Is since her debut.In that duration, only two players from Full Member nations have more POTM awards in T20Is:@zella15j & @Heatherknight55 have six each.#asiacup2022 #AsiaCup

आपको बता दें कि पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने धुआंधार शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 38 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान ज्यादा आक्रामक शेफाली वर्मा ही रहीं। उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाए और स्मृति मंधाना ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए।

मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी बेहतरीन पारी खेली। रॉड्रिग्स ने 26 गेंद पर 27 और हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंद पर 36 रन बनाए। पूजा वास्त्रकर 13 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहीं।

टार्गेट का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम सिर्फ 21 रनों तक चार विकेट गंवाकर दबाव में आ गई। हालांकि इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन टीम इसके बाद ताश के पत्तों की तरह ढह गई। थाइलैंड ने अपने आखिरी चार विकेट सिर्फ 11 गेंदों के अंतराल में गंवा दिए। हालाँकि टीम ने पूरे ओवर जरूर खेले लेकिन लक्ष्य से काफी पीछे रह गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ सात देकर तीन विकेट लिए और टीम को मैच जिता दिया।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment