2011 वर्ल्ड कप में मिली जीत के 11 साल पूरे, ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Nitesh
India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final
India v Sri Lanka - 2011 ICC World Cup Final

2 अप्रैल 2011 यही वो दिन था, जब भारत ने दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया था। भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी और इसके साथ ही पूरा देश खुशी से झूम उठा था।

वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे। महेला जयवर्द्धने ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। फाइनल के लिहाज से ये स्कोर काफी बड़ा होता है। हालांकि भारत ने गौतम गंभीर के 97 और एम एस धोनी के नाबाद 91 रनों की बदौलत ये लक्ष्य हासिल कर लिया था।

भारतीय टीम की इस जीत को अब 11 साल पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। सभी इसे खास तरह से याद कर रहे हैं।

भारत की वर्ल्ड कप जीत के 11 साल पूरे होने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने जो सपना देखा था वो इस तरह से सच हुआ था।

2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा 'ये केवल वर्ल्ड कप में मिली जीत नहीं थी, बल्कि करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा हुआ था। मैं इस टीम का हिस्सा बनकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं अपने देश और सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। तिरंगे को पहनकर देश का नाम रोशन करने से बढ़कर कुछ और नहीं हो सकता है।"

पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने भी 2011 वर्ल्ड कप में मिली जीत को याद किया।

सुरेश रैना ने कहा इस वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद भारतीय क्रिकेट पूरी तरह से बदल गई। ये लम्हा हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।

Quick Links