ENGvIND: दूसरे वनडे में भारत की हार और एम एस धोनी के 10 हजार रन पूरा करने पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में भारत को 86 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इंग्लैंड ने मैन ऑफ़ द मैच जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत 322/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 236 का स्कोर ही बना सकी। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा।
इस मैच के दौरान एम एस धोनी ने वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन, सौरव और द्रविड़ के नाम वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन थे। उनके 10 हजार रन और भारत की हार पर ट्विटर पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया 'इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी से सबको चौंका दिया। टॉस जीतकर उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया लेकिन ये एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। क्रिकेट में वापसी करने की क्षमता काफी अहम होती है। सीरीज अब 1-1 से बराबर है।'
Some performance from England .. The skipper went against the grain and surprised everyone at the Toss .. and it proved a great decision .. bounce back ability is so important .. 1-1 and the Final at the Mecca of Cricket on Tues .. All the highlights at 7pm on @Channel5Sport
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) July 14, 2018
वीरेंदर सहवाग ने एम एस धोनी के वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने पर बधाई दी। सहवाग ने कहा कि ये एक बड़ी उपलब्धि है।
Congratulations MS Dhoni on 10000 ODI runs. Fantastic achievement to do it at an average of 51.5 .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 14, 2018
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर कप्तान कुमार संगकारा ने भी धोनी के 10 हजार रन पर उनको बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर धोनी बल्लेबाजी करते हैं। वहां पर इतनी अच्छी स्ट्राइक रेट और इतनी बढ़िया औसत के साथ 10 हजार रन पूरे करना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
Congrats @msdhoni on the 10,000. The batting position, the strike rate, the impact and the average make it phenomenal.
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) July 14, 2018
पार्थिव पटेल ने भी धोनी की इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
10000 odi runs..batting lower down the order most of the time...great achievement...#msd #legend @msdhoni
— parthiv patel (@parthiv9) July 14, 2018
मनोज तिवारी ने धोनी के 10 हजार रन को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने के लिए धोनी भाई को बधाई। 50 से ज्यादा की औसत इस 10 हजार रन को और भी खास बना देते हैं।
Congratulations to @msdhoni bhai on reaching the special milestone of 10,000 runs in ODIs. What makes it even more remarkable is that he is the only one to get there with an average above 50. ?
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) July 14, 2018
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी धोनी के 10 हजार रन को लेकर ट्वीट किया।
Milestone Alert : @msdhoni breaches the 10,000 runs mark in ODIs.
He is the 4th Indian to achieve the feat.#TeamIndia pic.twitter.com/vDsWgUZoXQ
— BCCI (@BCCI) July 14, 2018
आईसीसी ने भी धोनी के 10 हजार रन पूरा करने पर ट्वीट किया और उनको बधाई दी।
What an achievement, what a player. @msdhoni becomes the 12th player to score 10,000 runs in ODIs. #ENGvIND pic.twitter.com/3yJ3Ktaffk
— ICC (@ICC) July 14, 2018
वीवीएस लक्ष्मण ने भी धोनी को बधाई दी।
Congratulations @msdhoni on achieving another milestone in your illustrious career. Batting at no 6 for the major part of the career and getting 10,000 ODI runs is an exceptional achievement.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 14, 2018
Fantastic achievement!! @msdhoni, congratulations on scoring 10,000 runs in ODIs! Well done, my friend.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 15, 2018
Many congratulations to @msdhoni on 10k runs in one day Cricket. 4th Indian after Tendulkar, Ganguly and Dravid, remarkable achievement indeed. #ENGvIND
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 14, 2018