रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट के अंतर से एक आसान जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जूझते नजर आये और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही अपने सभी विकेट खोकर 108 रन बनाकर सिमट गई। भारतीय टीम को 109 रनों का छोटा लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से 21वें ओवर में 2 विकेट खोकर 111 रन बनाकर हासिल कर लिया। भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला बोला और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेलते हुए अपने करियर का 47वां अर्धशतक जड़ दिया।
रोहित ने अपनी 51 रनों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। गिल के साथ मिलकर उन्होंने 72 रन जोड़े और भारत की जीत के लिए एक मार्ग तैयार करने का काम किया। रोहित की शानदार बल्लेबाजी से फैंस काफी खुश नजर आये और उन्होंने ट्विटर पर जमकर तारीफ की।
आइये नजर डालते हैं रोहित शर्मा को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(उनका फॉर्म बीजीटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा... उम्मीद है कि वह बड़े रन बनाएंगे)
(सुकून वाला अहसास अच्छा खेले)
(अच्छा खेले चैम्प)
(जब रोहित खेलते हैं तो उनके नफरत करने वाले भी उनकी बल्लेबाजी का आनंद लेते हैं जो रोहित शर्मा को दूसरों से अलग बनाता है।)
(टीम इंडिया और रोहित शर्मा के लिए एक और सीरीज)
(इंडिया ने सीरीज 2-0 से सील की। टीम इंडिया का दोनों वनडे में कमाल का प्रदर्शन)
(लगता है कि रोहित शर्मा ने अलग पिच पर बल्लेबाजी की)
(जिस पिच पर न्यूजीलैंड की टीम 108 रन पर ऑलआउट हुई थी उसी पिच पर रोहित शर्मा का दबदबा रहा। यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि रोहित शर्मा सर्वकालिक महान वनडे खिलाड़ी क्यों हैं।)
(उन बड़ी और दबंग पारियों का इंतजार है रोहित शर्मा)
(रोहित शर्मा से नफरत करने वालों को आज रात नींद नहीं आएगी। मैं वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं)