बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपना चौथा दोहरा शतक लगाया। ये चारों दोहरे शतक कोहली ने लगातार चार सीरीज में लगाये हैं और ऐसा करने वाले वो विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ ने लगातार तीन सीरीज में ये रिकॉर्ड बनाया था। कोहली के अलावा भारत की तरफ से दूसरे दिन साहा ने भी अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया और इसकी बदौलत मेजबान टीम ने 687/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली की इस जबरदस्त उपलब्धि के बाद ट्विटर पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है:
(चार सीरीज में चार दोहरे शतक, हर बार जबरदस्त प्रदर्शन - युवराज सिंह)
(हर सीरीज में एक दोहरा शतक, अब अगला क्या - हर्षा भोगले)
(आजकल कोहली कुछ गकत नहीं कर सकते, कीपर और गेंदबाज दोनों के द्वारा छोड़े गए कैच वो देख सकते हैं)
(कोहली अगले टेस्ट में ड्रॉप होने के लिए 96 रनों से चूक गए)
(कोहली मुझे ये बता रहे हैं कि 32 साल प्रेस बॉक्स में बैठने के बाद भी मुझे काफी कुछ देखना था)