बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को अनिल कुंबले को टीम इंडिया का अगला हेड कोच नियुक्त किया। कुंबले का कार्यकाल 1 साल का होगा। साल 2000 के बाद यह पहला मौका होगा, जब कोई भारतीय खिलाड़ी ही टीम इंडिया का कोच बनेगा। कुंबले के साथ कोच की रेस में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री, टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉं का नाम भी शामिल था। अनिल कुंबले भारत के टेस्ट कप्तान भी रह चुके हैं, इसके अलावा उनके नाम टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं। आइये नज़र डालते हैं, कुंबले के कोच बनने के बाद लोगों की क्या प्रतिक्रिया सामने आई:
(आपको टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बधाई। आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित)
(टीम इंडिया के अच्छे दिन, अनिल भाई कोच बनने के लिए मुबारकबाद)
(जम्बो मुबारक हो, आशा करते हैं आपका अनुभव टीम को नए मुकाम तक लेकर जाएगा)
(टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, मुबारक हो अनिल भाई। टीम को एक ऐसा कोच मिला हैं, जोकि टूटे हुए जबड़े के साथ भी खेला हैं)
(अनिल कुंबले टीम के लिए सबसे अच्छे कोच साबित होंगे, वो यह बात जानते हैं कि टीम को कप्तान ही चलाता हैं)
(क्या शास्त्री दोबारा कमेंट्री करेंगे?)
(रवि शास्त्री के कोच बनने के एक फायदा था कि हमे यह नहीं सुनना पड़ता था आर यू रेडी?)
(अनिल कुंबले का कोच बनना सबसे अच्छी खबर मुबारक हो)
(कुंबले पाजी कोच बनने के लिए शुभकामनाएं, आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित)
(अनिल कुंबले सर मुबारकबाद)
(कोच बनने पर मुबारकबाद, आपके साथ काम करने को लेकर उत्साहित)