दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूलैंड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए। तस्वीरों और सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने गेंद से छेड़छाड़ की है। उनके इस हरकत के बाद ट्विटर पर दिग्गज क्रिकेटरों ने जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मैट प्रायर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फैंस द्वारा किए गए कमेंट के बारे में शिकायत करते हैं, वे इस बारे में क्या कहेंगे
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने लिखा कि क्या हम इस बारे में बात कर सकते हैं
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी लिखा कि ये एक बड़ी घटना हो सकती है
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस बारे में लगातार दो ट्वीट किए और बैनक्राफ्ट के ऊपर निशाना साधा
केविन पीटरसन ने एक और ट्वीट किया कि मुझे ये विश्वास करने में काफी कठिनाई होगी कि ये ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेहमैन का आइडिया होगा
उनके इस ट्वीट पर डेल स्टेन ने लिखा कि प्रोफेशनल क्रिकेट में कप्तान और कोच की सहमति के बिना कुछ नहीं होता है