गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी करने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

कहते हैं कि इंतजार का फल मीठा होता है, गौतम गंभीर को लेकर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठते है। गंभीर 2 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे। गंभीर न्यूजीलैंड के साथ जारी सीरीज के कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे। गंभीर को ये सुनहरा मौका टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की चोट की वजह से मिला है। कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में राहुल को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। गौतम गंभीर का हाल ही में खत्म हुई दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा था। जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह दी गई है। गौतम गंभीर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 3 रन बनाए थे।

गंभीर ने भारत के लिए 56 टेस्ट मैचों में करीब 43 की औसत से 4,046 रन बनाए। उनका सर्वाधिक स्कोर 206 रन है। गंभीर ने 147 वनडे मैचों में 5,238 रन भी बनाए हैं।
गंभीर के टीम में चुने जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

(कोलकाता टेस्ट में गौतम गंभीर सिर्फ ड्रिंक्स पकडाने का काम करेंगे)

(गंभीर अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर धोनी से बदला ले सकते हैं)

(रिपोर्टर- सर आपको कैसा लग रहा है ?) (गौतम गंभीर- गौतम अब गंभीर नहीं रहा)

(धोनी एक अच्छे फिनिशर नहीं है, उन्होंने गंभीर के करियर को फिनिश करने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए)

(धोनी की फिल्म रिलीज़ होने वाली है और गंभीर की टीम में वापसी हो गई। इससे अच्छे एंडिंग औऱ क्या हो सकती है)

(टीम में चुने जाने पर शुभकामनाएं)

(गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी। हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, मुबारक हो गंभीर। केएल राहुल को मिस करेंगे

(फिर से देश के लिए खेलने की बराबरी किसी और चीज़ से नहीं की जा सकती। बीसीसीआई और सभी खिलाडि़यों का शुक्रिया)