डेब्यू टेस्ट मैच में शेफाली वर्मा की जबरदस्त 96 रनों की पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं, सहवाग से हुई तुलना

शेफाली वर्मा
शेफाली वर्मा

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही जबरदस्त पारी खेली। शेफाली वर्मा ने 152 गेंद पर 96 रन बनाए और सिर्फ 4 रन से शतक बनाने से चूक गईं।

न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर के जवाब में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने भारतीय महिला टीम को जबरदस्त शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 167 रनों की मैराथन साझेदारी की। ये भारतीय महिला टेस्ट टीम के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

हालांकि दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपना शतक नहीं पूरा कर पाईं। शेफाली वर्मा जहां 96 रन बनाकर आउट हुईं तो स्मृति मंधाना 78 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गईं। शेफाली वर्मा भले ही अपना शतक नहीं पूरा कर पाईं लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने बल्लेबाजी की उसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई।

ट्विटर पर शेफाली वर्मा को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

शेफाली वर्मा की जबरदस्त 96 रनों की पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

आपको बता दें कि दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 187 रन है और वे इंग्लैंड से 209 रन पीछे हैं। हरमनप्रीत 4 और दीप्ति शर्मा बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।

Quick Links