"दीप्ति शर्मा के टी20 क्रिकेट खेलने पर बैन लगा देना चाहिए" - धीमी पारी को लेकर आई तीखी प्रतिक्रियाएं 

 दीप्ति शर्मा ने बहुत ही धीमी पारी खेली
दीप्ति शर्मा ने बहुत ही धीमी पारी खेली

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के पांचवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग और दोनों ही टीमों की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। हालाँकि, यूपी वॉरियर्स की तरफ से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की बल्लेबाजी काफी खराब रही और कहीं न कहीं हार और जीत के बीच एक अहम कारण भी साबित हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211/4 का स्कोर बनाया था और यूपी को 212 का टारगेट मिला। चेस के दौरान दीप्ति शर्मा पांचवें ओवर में आईं, जब स्कोर 31/3 था। लेकिन उन्होंने काफी डॉट गेंदें खेली और टीम पर दबाव बढ़ गया।

उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका लगाते हुए 12 रन बनाये। उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से ताहलिया मैक्ग्रा की 90 रनों की पारी के बावजूद यूपी को 42 रनों से हार मिली।

दीप्ति की धीमी पारी से फैंस बिलकुल भी खुश नजर नहीं आये और तीखी प्रतिक्रियाएं दी। आइये देखते हैं कि किसने क्या कहा:

@UPWarriorz Deepti sharma ke t20 cricket khelne pr ban lga dena chahiye.or khilana hai to 10th,11th down bhejo

(दीप्ति शर्मा के टी20 क्रिकेट खेलने पर बैन लगा देना चाहिए और अगर खिलाना है तो 10वें या 11वें नंबर पर भेजों)

deepti sharma 12(20) 🤣🤣🤣She shouldn't bat higher than number 9.

(दीप्ति शर्मा 12(20), उन्हें नंबर 9 से पहले बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।)

#WPLDeepti Sharma should be batting somewhere between No.8 to No.11#Deepti ain't no top order batter#UPWarriorz#DelhiCapitals#UPWvDC
Deepti Sharma ke bas ki nahin hai T20 khelna! Woh iss format ke according batting kar hi nahin sakti.
@UPWarriorz Is Deepti sharma , Shweta sherawat and Devika vaidya are really Batters ??

(क्या दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत और देविका वैद्य वास्तव में बल्लेबाज हैं?)

Ffs drop Deepti Sharma, devika vaidya and try some new players from next matches @UPWarriorz#WPL2023#WPL#DCvUPW
Deepti Sharma is a very good bowler but her approach especially when required run rate above 10 is a Concern now #TATAWPL #WPL #DCvUPW https://t.co/gIxp5r5Fks

(दीप्ति शर्मा बहुत अच्छी गेंदबाज हैं, लेकिन उनका दृष्टिकोण विशेष रूप से जब 10 से ऊपर की आवश्यक रन रेट हो, अब चिंता का विषय है)

@RVCJ_FB Deepti Sharma what a player creating her own legacy by playing test in t20s..

(दीप्ति शर्मा टी-20 में टेस्ट खेलकर अपनी विरासत बना रही हैं)

UP warriorz if u want to win then bat deepti sharma at 11 or bench her, even shami bhai is better batter than herLvde ka all rounder

(यूपी वॉरियर्स को जीतना है तो दीप्ति शर्मा को 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कराओ या उन्हें बेंच पर बिठाओ, शमी भाई भी उनसे बेहतर बैटर हैं)

Deepti Sharma , the batter who disappointed every time in every match. #CricketTwitter

(दीप्ति शर्मा, बल्लेबाज हर मैच में निराश करती हैं)

@RAMESHINFO1 Deepti Sharma biggest fraud
@CricCrazyJohns Fraud like deepti sharma are getting exposed

(दीप्ति शर्मा जैसी फ्रॉड एक्सपोज़ हो गईं)

Sometimes i thought Deepti Sharma is such a useless player in T20.#WPLT20 #UPWvDC

(कभी-कभी मैं सोचता कि दीप्ति शर्मा टी-20 में इतनी बेकार खिलाड़ी हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment