विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के पांचवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग और दोनों ही टीमों की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली। हालाँकि, यूपी वॉरियर्स की तरफ से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की बल्लेबाजी काफी खराब रही और कहीं न कहीं हार और जीत के बीच एक अहम कारण भी साबित हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 211/4 का स्कोर बनाया था और यूपी को 212 का टारगेट मिला। चेस के दौरान दीप्ति शर्मा पांचवें ओवर में आईं, जब स्कोर 31/3 था। लेकिन उन्होंने काफी डॉट गेंदें खेली और टीम पर दबाव बढ़ गया।
उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और सिर्फ एक चौका लगाते हुए 12 रन बनाये। उनकी धीमी बल्लेबाजी की वजह से ताहलिया मैक्ग्रा की 90 रनों की पारी के बावजूद यूपी को 42 रनों से हार मिली।
दीप्ति की धीमी पारी से फैंस बिलकुल भी खुश नजर नहीं आये और तीखी प्रतिक्रियाएं दी। आइये देखते हैं कि किसने क्या कहा:
(दीप्ति शर्मा के टी20 क्रिकेट खेलने पर बैन लगा देना चाहिए और अगर खिलाना है तो 10वें या 11वें नंबर पर भेजों)
(दीप्ति शर्मा 12(20), उन्हें नंबर 9 से पहले बल्लेबाजी नहीं करनी चाहिए।)
(क्या दीप्ति शर्मा, श्वेता सेहरावत और देविका वैद्य वास्तव में बल्लेबाज हैं?)
(दीप्ति शर्मा बहुत अच्छी गेंदबाज हैं, लेकिन उनका दृष्टिकोण विशेष रूप से जब 10 से ऊपर की आवश्यक रन रेट हो, अब चिंता का विषय है)
(दीप्ति शर्मा टी-20 में टेस्ट खेलकर अपनी विरासत बना रही हैं)
(यूपी वॉरियर्स को जीतना है तो दीप्ति शर्मा को 11वें नंबर पर बल्लेबाजी कराओ या उन्हें बेंच पर बिठाओ, शमी भाई भी उनसे बेहतर बैटर हैं)
(दीप्ति शर्मा, बल्लेबाज हर मैच में निराश करती हैं)
(दीप्ति शर्मा जैसी फ्रॉड एक्सपोज़ हो गईं)
(कभी-कभी मैं सोचता कि दीप्ति शर्मा टी-20 में इतनी बेकार खिलाड़ी हैं।)