सचिन तेंदुलकर को ट्वीट के बाद मार्नस लैबुशेन से नाराज हुए इंडियन फैंस, चौंकाने वाली वजह आई सामने

Sri Lanka v Australia - First Test: Day 1
Sri Lanka v Australia - First Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) को भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को एक ट्वीट करना भारी पड़ गया। उन्होंने अपने इस ट्वीट के दौरान कुछ ऐसा लिख दिया जिससे भारतीय फैंस उनसे नाराज हो गए और उन्होंने ट्विटर पर जमकर लैबुशेन की आलोचना की।

दरअसल बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच मैच खेला जाना था। इस मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया और कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा,

क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में वापस देखकर काफी अच्छा लग रहा है। उम्मीद है इसकी वजह से नए लोग इस गेम से जुड़ेंगे। भारतीय महिला टीम को अपने कैंपेन के लिए शुभकामनाएं।

मार्नस लैबुशेन ने सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट का जवाब दिया और कहा,

मैं आपसे सहमत हूं सचिन। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला मुकाबला शानदार होने वाला है।

मार्नस लैबुशेन ने अपने ट्वीट में सचिन तेंदुलकर को सिर्फ 'सचिन' कहा और इससे भारतीय फैंस भड़क गए। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर को सम्मान के साथ बुलाना चाहिए था। ट्विटर पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं मार्नस लैबुशन को लेकर देखने को मिलीं।

मार्नस लैबुशेन को लेकर ट्विटर पर तीखी प्रतिक्रियाएं, भारतीय फैंस ने साधा निशाना

कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया है और महिला टीमें टी20 प्रारूप में मुकाबले खेलते हुए नजर आएंगी। कुल आठ टीमों के बीच मेडल के लिए मुकाबले देखने को मिलेंगे और इन्हें चार-चार टीमों के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में दूसरी टीमों से तीन मुकाबले खेलेंगी और इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और अंत में ब्रॉन्ज़ और गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले खेले जायेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से रोमांचक तरीके से हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications