पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर राज्यसभा सांसद हैं, अक्सर उन्हें सदन में बेहद कम उपस्थिति रहती है। इस को लेकर कई बार उन पर सवाल भी उठे हैं। पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि अगर नहीं आ सकते तो कुछ सदस्यों को सदन से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। तेंदुलकर काफी समय बाद गुरुवार को सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। इसके बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। उनमें से कुछ ट्वीट से हम आपको यहां रूबरू कराएंगे।
एक यूजर ने लिखा कि लोगों से उम्मीद नहीं की जाती वहां पहुंच जाते हैं।
एक यूजर ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने सचिन को राज्यसभा में देखा, तो देखते रह गए।
एक यूजर ने बॉलीवुड फिल्मों में विशेष उपस्थिति वाले किरदारों का कोलाज डालते हुए सचिन को भी इसमें शामिल किया, यह एक तरह का व्यंग्य था।
एक व्यक्ति ने कहा कि सचिन की उपस्थिति ख़ुशी का दिन है, राज्यसभा को जश्न मनाते हुए इसे अवकाश का दिन घोषित करना चाहिए।
एक व्यक्ति ने सचिन के आस-पास खाली पड़ी सीट्स को लेकर लिखा कि जब आप स्कूल में नए होते हो, तो आपके साथ कोई नहीं बैठता।
एक व्यक्ति ने कहा कि जैसे मैं जिम जाता हूं वैसे ही इनका यहां आने जैसा है।