पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर राज्यसभा सांसद हैं, अक्सर उन्हें सदन में बेहद कम उपस्थिति रहती है। इस को लेकर कई बार उन पर सवाल भी उठे हैं। पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि अगर नहीं आ सकते तो कुछ सदस्यों को सदन से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। तेंदुलकर काफी समय बाद गुरुवार को सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। इसके बाद उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। उनमें से कुछ ट्वीट से हम आपको यहां रूबरू कराएंगे। एक यूजर ने लिखा कि लोगों से उम्मीद नहीं की जाती वहां पहुंच जाते हैं। People go to places where you don't expect them to go. pic.twitter.com/PuH6ctM9Co — SAGAR (@sagarcasm) August 3, 2017 Sachin Tendulkar in Parliament pic.twitter.com/ou62mVQ2Uo — Vivek ?? (@vivek_fca) August 3, 2017 एक यूजर ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी ने सचिन को राज्यसभा में देखा, तो देखते रह गए। When #NarendraModi saw #sachintendulkar in #RajyaSabha today#ThursdayThoughtspic.twitter.com/NHjbdZsgqj — Sir Farts-a-lot (@LordFartVader) August 3, 2017 एक यूजर ने बॉलीवुड फिल्मों में विशेष उपस्थिति वाले किरदारों का कोलाज डालते हुए सचिन को भी इसमें शामिल किया, यह एक तरह का व्यंग्य था। Special appearance that will always be remembered. pic.twitter.com/COw70mSF02 — Phd in Bakchodi (@Atheist_Krishna) August 3, 2017 एक व्यक्ति ने कहा कि सचिन की उपस्थिति ख़ुशी का दिन है, राज्यसभा को जश्न मनाते हुए इसे अवकाश का दिन घोषित करना चाहिए। Most happiest day 4 Rajya Sabha due to Sachin Tandulkar presence in Rajya Sabha. Rajya Sabha should celebrate his presence. Declare HOLIDAY — Mansukhpatel1895@gma (@mansukhpatel181) August 3, 2017 एक व्यक्ति ने सचिन के आस-पास खाली पड़ी सीट्स को लेकर लिखा कि जब आप स्कूल में नए होते हो, तो आपके साथ कोई नहीं बैठता। When you're new to school and no one sit besides you. pic.twitter.com/N8jjJAQC7k — Godman Chikna (@Madan_Chikna) August 3, 2017 एक व्यक्ति ने कहा कि जैसे मैं जिम जाता हूं वैसे ही इनका यहां आने जैसा है। SRT bro this frequency is like me going to the gym https://t.co/LGtFPPL0SV — Malay Desai (@MalayD) August 3, 2017