चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की स्थिति अच्छी नहीं है और वो हार की कगार पर हैं। भारत के आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। एंडरसन ने लगातार दो गेंदों पर शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर दिया। रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी एंडरसन ने चलता किया।
अजिंक्य रहाणे का परफॉर्मेंस घरेलू मैचों में अच्छा नहीं रहा है और वो एक बार फिर भारतीय परिस्थितियों में फ्लॉप हो गए। एंडरसन की गेंद पर रहाणे के खिलाफ पहले पगबाधा की अपील हुई लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। रिव्यू में दिखा की गेंद उनके स्टंप को हिट कर रही थी लेकिन अंपायर्स कॉल हो गया। वहीं दूसरी बार वो क्लीन बोल्ड हो गए। रहाणे के शून्य पर आउट होने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
ये भी पढ़ें: एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा नो बॉल कब और किस टीम ने डाला था ?
जीरो पर आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम से ड्रॉप करने की मांग
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों के 3 सबसे तेज तिहरे शतकों पर एक नजर