#2 खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर का चयन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में खलील अहमद को शार्दुल ठाकुर पर तरजीह देते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया। खलील अहमद ने पहले मैच में 4 ओवर में 37 रन देते हुए 1 विकेट अपने नाम किया था। वहीं उनके इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दूसरे टी20 मैच में टीम प्रबंधन खलील अहमद की जगह किसी अन्य गेंदबाज को मौका दे सकता है।
वहीं 15 सदस्यों वाली इस टीम में शार्दुल ठाकुर खलील अहमद के बेहतर विकल्प के रूप में नजर आ रहे हैं। हालांकि शार्दुल ठाकुर ने 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 8.80 की इकॉनमी रेट से मात्र 8 विकेट ही लिए हैं लेकिन फिर भी टीम प्रबंधन उन पर भरोसा कर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है।
Edited by मयंक मेहता