ICC Under 19 World Cup 2018: भारत के अनिल चौधरी और सीके नंदन अंपायरिंग करते नजर आयेंगे

Rahul

न्यूज़ीलैंड में इस महीने शुरू हो रहे अंडर 19 विश्व कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अंपायर समेत अधिकारीयों की लिस्ट जारी कर दी है। इन अधिकारीयों में भारत की तरफ से अनिल चौधरी और सीके नंदन अंपायर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। आईसीसी ने अंडर 19 विश्व कप के 12वें संस्करण के लिए रोबर्ट बेली, ग्रेगरी ब्रेथवेट, अनिल चौधरी, नाइजल डूगेड, शॉन जॉर्ज, शॉन हैग, मार्क हॉथ्रोन, रैनमोर मार्टिनज, सीके नंदन, अहसान रजा, शोजाब रजा, टिमोथी रोबर्ट रॉबिंसन, लैंगटन रसेर और पॉल विल्सन को अंपायर के रूप में चुना है। इन सभी अंपायर के साथ आईसीसी के अधिकारीयों की भूमिका में डेविड ओढ़ीयम्बो, बुड्ढी प्रधान और इयान रैमेज को डेवलपमेंट पैनल में रखा गया है। आईसीसी के अमीरात एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ़ क्रो और अंतरराष्ट्रीय पैनल के आईसीसी के मैच रेफरी देवदास गोविन्दजी, ग्रेमी ला ब्रोये और डेविड ज्युक्स भी इस टूर्नामेंट में अधिकारी के रूप में नजर आयेंगे। अंडर 19 विश्व कप 2018 का पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जायेगा, जिसमें शॉन जॉर्ज और अहसान रजा मैदान पर अंपायरिंग करते नजर आयेंगे, तो टीवी अंपायर के रूप में रोबर्ट बेली और चौथे अंपायर की भूमिका में टिमोथी रॉबिंसन नजर आयेंगे। इस मैच के मैच रेफरी के लिए डेविड ज्युक्स को चुना गया है। ग्रुप स्टेज पर सभी अंपायर का चयन कर लिया गया लेकिन इसके बाद खेले जाने वाले नॉकआउट मुकाबलों के लिए अंपायर पर अधिकारीयों का चयन बाद में किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले दौर सुपर लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के साथ प्लेऑफ मैच खेले जायेंगे। अंपायर: रोबर्ट बेली, ग्रेगरी ब्रेथवेट, अनिल चौधरी, नाइजल डूगेड, शॉन जॉर्ज, शॉन हैग, मार्क हॉथ्रोन, रैनमोर मार्टिनज, सीके नंदन, अहसान रजा, शोजाब रजा, टिमोथी रोबर्ट रॉबिंसन, लैंगटन रसेर, पॉल विल्सन, डेविड ओढ़ीयम्बो, बुड्ढी प्रधान और इयान रैमेज। मैच रेफरी: जेफ़ क्रो, देवदास गोविन्दजी, ग्रेमी ला ब्रोये और डेविड ज्युक्स।