क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित 2016 की सर्वश्रेष्ठ वन-डे टीम में पांच कंगारू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन सबसे बड़ा आश्चर्य रहा स्टीवन स्मिथ की जगह विराट कोहली को कप्तान बनाना। कोहली इस समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं, लेकिन उन्होंने छोटे प्रारूप में ज्यादा कप्तानी नहीं की है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी जगह हासिल करने में सफल रहे हैं। उम्मीद के अनुरूप टीम में ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दो-दो जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। आईसीसी वन-डे टीम ऑफ़ द ईयर में जगह बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के वन-डे कप्तान एबी डीविलियर्स टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। 2016 में वन-डे में सर्वाधिक रन बनाने वाले और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने वाले डेविड वॉर्नर को क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग के लिए चुना गया है। कॉक ने 2016 में 50 से अधिक की औसत के साथ 850 रन से ज्यादा बनाए हैं। आईसीसी की सूची में जगह नहीं बना सके स्टीवन स्मिथ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का प्रमुख खिलाड़ी बनाया है और विराट कोहली को कप्तान बनाया है। पाकिस्तान के नए धाकड़ बल्लेबाज बाबर आज़म भी जगह बनाने में कामयाब रहे। आईसीसी वन-डे में चुने गए जो रूट और रोहित शर्मा के ऊपर आज़म को तरजीह दी गई। आईसीसी वन-डे टीम ऑफ़ द ईयर में जगह बनाने वाले 6 खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी जगह मिली है, जिसमें डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली, मिचेल मार्श, जोस बटलर और मिचेल स्टार्क के नाम शामिल हैं। गेंदबाजी विभाग में हालांकि आईसीसी की तुलना में काफी फर्क है। स्टार्क की अगुवाई में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जॉन हेस्टिंग्स और जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। जॉन ने इस वर्ष 29 जबकि बुमराह ने 17 विकेट लिए। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के विकेट बुमराह व हेस्टिंग्स से अधिक हैं। 2016 में सर्वाधिक वन-डे विकेट लेने वाले एडम ज़म्पा टीम में एकमात्र स्पिनर हैं। उनके साथ इमरान ताहिर को भी शामिल करके सम्मानित किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वन-डे टीम ऑफ़ द ईयर की टीम इस प्रकार है : डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आज़म, मिचेल मार्श, जोस बटलर, जॉन हेस्टिंग्स, मिचेल स्टार्क, इमरान ताहिर, जसप्रीत बुमराह।