दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने इंग्लिश काउंटी में एसेक्स की तरफ से खेलते हुए लगातार दो मैचों में 14-14 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है। पहले 19 जून से वॉर्विकशायर के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए मैच में हार्मर ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर टीम की पारी और 164 रनों की जीत में जबरदस्त योगदान दिया था। उसके बाद जून से चेम्सफोर्ड में ही खेले गए मुकाबले में हार्मर ने मिडिलसेक्स के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 9 विकेट लिए। ये मैच भी एसेक्स ने पारी और 34 रनों के बड़े अंतर से जीता और अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए 5 टेस्ट खेलने वाले हार्मर फ़िलहाल कोलपैक डील के तहत इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 8 मैचो में सबसे ज्यादा 47 विकेट लिए हैं और उनके प्रदर्शन की बदौलत ही एसेक्स की टीम इस सीजन में फ़िलहाल टॉप पर है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए हार्मर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2015 में डेब्यू किया था, लेकिन सिर्फ 5 टेस्ट ही खेल पाए। इन मैचों में उन्होंने 20 विकेट लिए, जिसमें डेब्यू मैच में 7 विकेट शामिल है। वैसे पर्याप्त मौके नहीं मिलने के कारण उन्होंने दक्षिण अफ्रीका छोड़कर इंग्लैंड आने का फैसला किया और इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के ही काइल एबोट भी कोलपैक डील के तहत इंग्लैंड में हैम्पशायर के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 38 विकेट लिए हैं और उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ साइमन हार्मर ने ही लिए हैं।
वैसे साइमन हार्मर के 14 विकेट के अलावा मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी 193 रनों की शानदार पारी खेली। निक ब्राउन ने 221 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। वरुण चोपड़ ने भी शतक लगाया था।
अब देखना है कि क्या साइमन हार्मर का बेहतरीन फॉर्म इसी तरह जारी रहता है और क्या एसेक्स इस बार काउंटी चैंपियनशिप जीतेगी?
Published 30 Jun 2017, 22:41 IST#SCENES@EssexCricket beat reigning champs Middlesex in the final over. And check out those celebrations ?? pic.twitter.com/2EzdrcfKAL
— County Championship (@CountyChamp) June 29, 2017