पिछले सप्ताह विवाद के बाद भारतीय मूल के लोगों को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन आखिरकार अब दोषियों की पहचान हो चुकी है। ज़िम्बाब्वे की मीडिया ने पहले भारतीय क्रिकेटर के शामिल होने की खबरें प्रकाशित की थी। हालांकि, बाद में रिपोर्ट्स में बताया गया कि सीरीज के दौरान प्रायोजक से जुड़े दो भारतीय गिरफ्तार किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरारे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले दोषियों के नाम हैं कृष्णा सत्यनारायण और राजकुमार कृष्णन। सत्यनारायण फिलहाल ITW स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं जबकि कृष्णन का जाम्बिया में बिज़नेस है। पीड़ित दक्षिण अफ्रीका से है और हरारे में अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी। वह मिकल्स होटल में रुकी थी। हरारे पुलिस ने पुष्टि कर दी है कि पीड़िता का बलात्कार दोनों आरोपियों द्वारा होटल में किया गया। दोनों आरोपियों को रिमांड पर ले लिया गया है, लेकिन उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिलने की गुंजाईश है। बता दें कि होटल के सूत्रों ने बताया था कि पीड़िता होटल में टहल रही थी की तभी उसे ड्रग्स दिया और बलात्कार किया गया।