मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2011 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) फाइनल के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का विजयी छक्का जिन दो सीटों पर गिरा था, वहां फैंस को विशेष अनुभव देने के लिए पुरानी सीटों को बदलकर नई डिज़ाइन वाली दो सीटें लगा दी गई हैं। उस स्थान पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2011 विजय स्मारक स्टैंड का अनावरण किया।
आज वानखेड़े स्टेडियम वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच की मेजबानी कर रहा है, जिसमें इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) आमने-सामने हैं। मुकाबले से एक दिन पहले शुक्रवार को एमसीए ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई सीटों की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में उन्होंने लिखा,
वानखेड़े स्टेडियम की वे दो सीटें जहां एमएस धोनी का 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाला छक्का गिरा था, हर क्रिकेट प्रशंसक के लिए हमेशा प्रतीकात्मक रहेगा।
बता दें कि इन सीटों को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के नाम से ही जाना जायेगा। स्टैंड्स में पीछे की तरफ एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है जिसमें पूरा स्क्वाड 2011 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ नजर आ रहा है। वहीं, इन सीटों के दोनों तरफ वर्ल्ड कप जैसी दो डमी ट्रॉफी भी स्थापित की गई हैं। वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में इस स्टेडियम में खेले जाने वाले मैचों के लिए इन सीटों की नीलामी अलग से की गई थी।
गौरतलब है कि 42 वर्षीय धोनी ने 2011 में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। श्रीलंका के विरुद्ध हुए फाइनल मैच में उन्होंने 79 गेंदों पर नाबाद 91 रन बनाये थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का ख़िताब भी मिला था। फाइनल में मेन इन ब्लू ने श्रीलंकाई टीम को छह विकेट से हराकर 28 सालों बाद, वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा ख़िताब जीता था। धोनी ने श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान कुलसेकरा के खिलाफ विजयी छक्का लगाया था।