Create

एशिया कप फाइनल में भारत की जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया
भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोई मौका नहीं दिया

अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को फाइनल में हराते हुए आठवीं बार खिताबी जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच को 38-38 ओवरों का कर दिया गया था। श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट पर 106 रन बनाए और भारत को डकवर्थ लुईस नियम से 102 रनों का लक्ष्य दिया गया। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल करते हुए खिताब हासिल किया।

भारतीय टीम की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह सहित कई लोगों ने टीम की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ट्विटर पर अपनी बातें कही है। आपको भी इन प्रतिक्रियाओं से जरुर रूबरू होना चाहिए।

Congratulations to the under 19 team for winning the Asia Cup ..No cricket for 15 months since2020 for covid and to win is a commendable effort ..well dne to plyrs ,coaches , new slctrs who hd vry ltle time to pick the best players ..NCA deserves a lot of credit @BCCI

(अंडर 19 टीम को एशिया कप जीतने के लिए बधाई..कोविड के कारण15 महीने तक कोई क्रिकेट नहीं होने के बाद जीतना एक सराहनीय प्रयास है.. खिलाड़ियों, कोचों, ने अच्छा किया और कम समय में चयनकर्ताओं ने बेस्ट खिलाड़ी चुने)

C. H. A. M. P. I. O. N. S 🏆Congratulations and a huge round of applause for India U19 on the #ACC #U19AsiaCup triumph. 👏 👏 #INDvSL #BoysInBlue https://t.co/I0RNlnXESc

(अंडर 19 एशिया कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई और तालियों से स्वागत)

भविष्य के सितारों को बधाई !!!भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को मात देकर #U19AsiaCup जीत लिया है। #TeamIndia ने आठवीं बार अंडर19 एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।#U19WorldCup के लिए शुभकामनाएं...#BoysInBlue #INDvSL https://t.co/Bn3quCZAoy
Congrats to the India U-19 side on the #AsiaCupU19 triumph! Their preparations were hit by the weather, among other things, but it's heartening to see them improve by the game. That's as satisfying as the title win itself. Ideal confidence-booster for the World Cup. https://t.co/HHgKPtbKRd

(एशिया कप जीतने के लिए अंडर 19 भारतीय टीम को बधाई, उनकी तैयारियों को मौसम और अन्य चीजों ने हिट किया लेकिन उनके खेल में सुधार देखना अच्छा है, खिताब जीतने जैसे ही यह ख़ुशी की बात है और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है)

Congratulations to India U19 for their excellent performance in the #U19AsiaCup and for winning the championship for the 8th time! This tournament has been an ideal preparation ahead of the ICC U19 World Cup in West Indies next month. #BoysInBlue https://t.co/77YejdVqbC

(अंडर 19 एशिया कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आठवीं बार खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई, वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए यह टूर्नामेंट आदर्श है)

#U19Asiacupfinal, #U19AsiaCup Congratulations and Celebrations to the U19 cricket team of India. Have a great party on new year's eve and wish you a Happy New Year 2022. #INDvSL

(अंडर 19 टीम द्वारा एशिया कप में जीत हासिल करने के लिए बधाई और जश्न, नई साल की पूर्व संध्या पर एक शानदार पार्टी)

Congratulation Men in Blue🇮🇳 for winning U19 Asia cup🏆@IndianCricNews @BCCI #U19AsiaCup twitter.com/BCCI/status/14…

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment