अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और आयरलैंड (Ireland) के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। पोर्ट ऑफ़ स्पेन के तट पर आए भूकंप ने खेल पर कोई असर नहीं डाला लेकिन लाइव प्रसारण के दौरान कमेंट्री कर रहे लोगों ने इसे महसूस किया और इसका जिक्र भी किया।
आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज़ छठे ओवर की पांचवीं गेंद ब्रायन बेनेट को फेंक रहे थे, तभी लाइव एक्शन दिखाने वाला सामने का कैमरा हिलने लगा। खेल रुका नहीं था क्योंकि बेनेट ने मिड-ऑफ पर रक्षात्मक शॉट खेला और फिर अगली गेंद को बाउंड्री से बाहर भेज दिया।
आईसीसी के कमेंटेटर एंड्रू लियोनार्ड ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अभी हमारे यहाँ भूकंप आ रहा है। हमारे पास वास्तव में भूकंप आ रहा है, इस दौरान वह हँस रहे थे। ऐसा लगा कि न केवल हमारे पीछे से कोई ट्रेन जा रही है, बल्कि पूरा क्वीन्स पार्क ओवल मीडिया सेंटर हिल गया है। कैमरे की वजह से भूकंप के बारे में पता चल गया लेकिन मैदान पर खिलाड़ी सामान्य तरीके से खेलते रहे।
वेस्टइंडीज में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप में कई दिलचस्प मैच देखने को मिले हैं। वहीँ कई मुकाबले बड़े स्कोर वाले रहे हैं जिनमें बल्लेबाजों ने दर्शकों का खासा मनोरंजन किया है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम भी खेल रही है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम नहीं भेजने का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस को देखते हुए अपने किशोर खिलाड़ियों को वहां नहीं भेजा। बायो बबल की कठिनाई को देखते हुए ऐसा किया गया। हालांकि भारतीय टीम से भी कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुए हैं। कप्तान यश धुल सहित कई पांच खिलाड़ी संक्रमित हुए थे लेकिन अब वे ठीक हो गए हैं। निशांत सिंधू की कोरोना रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी।