भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच कब और कहाँ देखें?

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 भारतीय टीम

अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 WC) का आगाज शुक्रवार को हो गया लेकिन इसमें भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज शनिवार को करेगी। सामने दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम होगी। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें खेल रही हैं और न्यूजीलैंड ने अपनी टीम नहीं भेजी है। कोरोना वायरस को देखते हुए न्यूजीलैंड ने अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजा, कीवी बोर्ड ने जोखिम नहीं उठाने का फैसला लिया है।

Ad

पिछली बार जब अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला गया था, उस समय भारतीय टीम को फाइनल तक का सफर तय करने का मौका मिला था। भारतीय टीम के सामने बांग्लादेश की टीम थी और उन्हें जीत दर्ज करने का मौका मिला था। भारतीय टीम के लिए यह निराश करने वाला पल था। एक बार फिर से अब टीम इंडिया के पास मौका आया है। अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलने के आसार ज्यादा रहते हैं। विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल आदि खिलाड़ी वहां धाकड़ खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया में आए।

भारत अंडर 19 और दक्षिण अंडर 19 के बीच मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देखें

यह मुकाबला 15 जनवरी को गयाना के प्रोविंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। आईसीसी अंडर 19 के वर्ल्ड कप के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा। उनके पास आईसीसी के ब्रॉडकास्ट अधिकार हैं। ऑनलाइन देखने वाले दर्शकों को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देखने का मौका मिलेगा।

संभावित एकादश

भारत अंडर 19 टीम

अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, एसके राशिद, यश धुल (कप्तान), निशांत संधू, राज बावा, कौशल तांबे, आराध्य यादव (विकेटकीपर), राज हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल और रवि कुमार।

दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम

जेड स्मिथ, एथन-जॉन कनिंघम, वेलेंटाइन किटाइम, डेवाल्ड ब्रेविस, गेरहार्डस मारी (विकेटकीपर), जॉर्ज वैन हीर्डन (कप्तान), माइकल कोपलैंड, जान कोएट्ज़र, लियाम एल्डर, असाखे तसाका और एफ़िवे म्यांडा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications