यूएई क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में नई टी20 लीग को शुरू करने का ऐलान किया है। इस लीग के नाम का ऐलान इवेंट के आधिकारिक घोषणा के साथ किया जाएगा। इसके अलावा आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को 10 साल की मंजूरी दी है। यूएई में होने वाली इस लीग में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट दिसंबर और जनवरी के बीच 24 दिन तक चलेगा, जिसमें 22 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी मैच आबु धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान और रस अल खैमाह जैसे शहरों में खेले जाएंगे।
इस लीग में शामिल सभी 5 टीमों में 16 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें 6 अंतर्राष्ट्रीय, आईसीसी पूर्ण सदस्य देशों के दो उभरते हुए खिलाड़ी, आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों के तीन खिलाड़ी, दो जूनियर खिलाड़ी और तीन खिलाड़ी यूएई के भी इसमें शामिल होंगे। यूएई क्रिकेट बोर्ड के सीईओ डेविड ईस्ट ने कहा, " हमारा मुख्य उद्देश्य क्रिकेट को और लोगों तक पंहुचाना है। इससे आबु धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान जैसे शहरों में क्रिकेट की लोकप्रियता तो बढ़ेगी ही, साथ में खेल में भी काफी सुधार आएगा। यह सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं होने वाला है, बल्कि सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय त्योहार होने वाला है।" इस लीग की टीमों का गठन अपने आप में रोचक होगा क्योंकि हर टीम में छह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे इसके अलावा प्रत्येक टीम में आईसीसी के दो पूर्ण सदस्यों राष्ट्रों के दो खिलाड़ी, एसोशिएट देशों के तीन खिलाड़ी और दो जूनियर खिलाड़ी और तीन संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेटर्स शामिल होंगे। यूएई क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का भी ऐलान किया कि इस लीग को इंग्लैंड एवं वेल्स, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसे क्रिकेट बोर्ड ने समर्थन किया है। आईपीएल के सफल होने के बाद कई देशों को इस तरह की लीग का आयोजन कराना शुरू किया।