दुबई में खेले जा रहे UAE T20 Bash में यूएई ने लगातार दूसरे टी20 में आयरलैंड को सात विकेट से हराकर चौंका दिया। यूएई और आयरलैंड के बीच खेले गए तीन टी20 मैचों में मेजबानों ने आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह हार आयरलैंड के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। यूएई के ओपनर मुहम्मद वसीम ने 62 गेंदों में 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन आयरलैंड की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए केविन ओ'ब्रायन (45 गेंद 54) ने पॉल स्टर्लिंग (35 गेंद 40) के साथ 85 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन उसके बाद यूएई ने शानदर वापसी की और आयरलैंड की टीम को 134 के स्कोर पर ही रोक दिया। यूएई की तरफ से रोहन मुस्तफा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में यूएई की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उन्होंने दो विकेट गँवा दिए। हालाँकि मुहम्मद वसीम ने मुहम्मद उस्मान (19 गेंद 10) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। इस दौरान वसीम ने 60 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 23 गेंद शेष रहते टीम को जबरदस्त जीत दिला दी।
UAE T20 Bash के आखिरी मैच में नामीबिया का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ होगा। गौरतलब है कि यह सभी मैच 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेले जा रहे हैं।