यूएई ने आयरलैंड को चौंकाकर टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में खिताबी जीत हासिल की, नेपाल को तीसरा स्थान 

ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - ICC)
ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A (Photo - ICC)

ओमान के अल अमीरात में खेले गए ICC T20 World Cup 2022 Qualifier A के फाइनल में यूएई ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया था। तीसरे स्थान के मुकाबले में नेपाल ने मेजबान ओमान को 9 विकेट से हराया। पांचवें स्थान के मुकाबले में कनाडा ने बहरीन और सातवें स्थान के मुकाबले में जर्मनी ने फिलीपींस को हराया।

फाइनल में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने हैरी टेक्टर के 50 रनों की मदद से 159 रन बनाये, जिसके जवाब में यूएई ने 'मैन ऑफ द मैच' मुहम्मद वसीम (112) के बेहतरीन शतक की मदद से 18.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। गेंदबाजी में यूएई की तरफ से रोहन मुस्तफा और ज़हूर खान ने तीन-तीन विकेट लिए थे।

तीसरे स्थान के मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में सिर्फ 87/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नेपाल ने कुशल भुरतेल (55*) के अर्धशतक की मदद से 16.2 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। संदीप लामिचाने (3/13) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पांचवें स्थान के मुकाबले में बहरीन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 131/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कनाडा ने नवनीत धालीवाल (54*) के धुआंधार अर्धशतक की मदद से 14.3 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कनाडा के हर्ष ठाकेर (4/20) को बेहतरीन स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सातवें स्थान के मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलते हुए फिलीपींस ने 109/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जर्मनी ने माइकल रिचर्डसन (59*) और जस्टिन ब्रॉड (50*) के अर्धशतक की मदद से 12.5 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। जर्मनी के इलम भारती (4/6) को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यूएई के वृत्य अरविंद ने सबसे ज्यादा 267 रन बनाये और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। नेपाल के कप्तान संदीप लामिचाने ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant