आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के छठे मुकाबले में यूएई ने नामीबिया (Namibia) की टीम को 43 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई (UAE) की टीम ने 3 विकेट पर 348 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए नामीबिया की टीम 9 विकेट पर 305 रन ही बना पाई। यूएई के लिए शतक जड़ने वाले वृत्य अरविन्द प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।
नामीबिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह गलत साबित हुआ। यूएई के ओपनर बल्लेबाज चिराग सुरी और मोहम्मद वसीम ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। दोनों ने 151 रनों की साझेदारी की। इस बीच वसीम 78 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। यहाँ से चिराग सुरी और अरविन्द ने इस सिलसिले को आगे बढाते हुए एक और शतकीय भागीदारी की। चिराग सुरी अपना शतक पूरा करने के बाद 103 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद अरविन्द ने तेज बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया। वह 76 गेंद पर 115 रन बनाकर नाबाद रहे। अंतिम ओवरों में कासिफ दाउद ने 16 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए और यूएई का स्कोर 3 विकेट पर 348 रन तक पहुंचा। नामीबिया के लिए फ्रिलिंक और लुंगामेनी ने 1-1 विकेट झटका।
जवाब में खेलते हुए नामीबिया ने स्टीफन बार्ड का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद माइकल वैन लिंजेन ने 27 रन बनाए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन क्रैग विलियम्स ने एक छोर से रन बनाए। उनका साथ जेजे स्मिथ ने भी दिया। विलियम्स ने 79 रन बनाए। स्मिथ के बल्ले से 47 रन आए। निचले क्रम से फ्रिलिंक ने 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 पार पहुँचाया। हालांकि लक्ष्य बड़ा था और नामीबिया 9 विकेट पर 305 रन बना पाई। यूएई के लिए अहमद रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।