क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तीसरे मुकाबले में यूएई (UAE) ने नामीबिया (Namibia) की टीम को 3 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने 8 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में यूएई ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर 7 विकेट खोकर 207 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और नामीबिया के ओपनर स्टीफन बार्ड को 12 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। उनके बाद क्रैग विलियम्स भी 11 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। माइकल वैन लिंजें भी 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कुछ और विकेट गिरे और नामीबिया का स्कोर 7 विकेट पर 83 रन हो गया। यहाँ से डेविड विएसे और फ्रिलिंक ने मिलकर बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने न केवल टीम को संकट से बाहर निकाला, बल्कि आठवें विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। विएसे 67 रन बनाकर आउट हो गए। फ्रिलिंक ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली। इस तरह नामीबिया का स्कोर 8 विकेट पर 206 रन तक पहुंचा। जाहूर खान ने यूएई के लिए 3 और जुनैद सिद्दीकी ने 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए यूएई की शुरुआत भी खराब रही। कुछ विकेट जल्दी गिरने पर टीम मुश्किल में नज़र आई। नामीबिया की तरह ही यूएई की स्थिति रही और 53 रन पर 6 विकेट आउट हो गए। इसके बाद बासिल हमीद और कासिफ दाउद ने मिलकर सातवें विकेट के लिए बड़ी शतकीय साझेदारी की। हमीद 62 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कासिफ ने बल्लेबाजी जारी रखी और नाबाद 76 रन बनाए। इस तरह यूएई ने 7 विकेट पर 207 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जेजे स्मिथ ने नामीबिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
संक्षिप्त स्कोर
नामीबिया: 206/8
यूएई: 207/7