यूएई की टीम नीदरलैंड्स के दौरे पर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने गई थी और मेहमान टीम ने सभी को चौंकाते हुए 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। पहले दो मैच हारने बाद मेजबान नीदरलैंड्स ने आखिरी मैच जीतकर वाइटवॉश बचाया। यूएई के मुहम्मद उस्मान ने तेने मैचों में सबसे ज्यादा 131 रन बनाये, वहीं रोहन मुस्तफा ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। पहला मैच 17 जुलाई को अम्स्तवलीन में खेला गया और यूएई ने 3 विकेट से मैच जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने कप्तान पीटर बोरेन के 56 रनों के बावजूद सिर्फ 182/8 का स्कोर बनाया। कप्तान रोहन मुस्तफा और अमजद जावेद ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में मुहम्मद उस्मान के नाबाद 57 रनों की बदौलत यूएई ने एक ओवर रहते सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पॉल वैन मीकरेन ने मेजबानों की तरफ से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दूसरा मैच 19 जुलाई को अम्स्तवलीन में ही खेला गया और यूएई ने 5 विकेट से मैच के साथ सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लिया। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर फिर से पहले बल्लेबाजी करते हुए बेन कूपर के 47 और लोगान वैन बीक के तेज़ 31 रनों की बदौलत 239/9 का स्कोर बनाया था। शैमन अनवर ने 4 और मोहम्मद नवीद ने 3 विकेट लिए थे। लक्ष्य के जवाब में मेहमानों ने कप्तान रोहन मुस्तफा के 58, रमीज़ शहजाद के 44 और मुहम्मद उस्मान के नाबाद 42 रनों की बदौलत 49वें ओवर में जीत हासिल कर ली। तीसरा और आखिरी मैच 20 जुलाई को हेग में खेला गया और नीदरलैंड्स ने रोमांचक मुकाबले में डकवर्थ-लुईस की मदद से यूएई को 1 विकेट से हराया। नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और यूएई सिर्फ 125 रन बनाकर आउट हो गई। लोगान वैन बीक ने सिर्फ 18 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में बारिश के कारण नीदरलैंड्स को 28 ओवरों में 103 रन बनाने के लक्ष्य मिला। स्टीफन मायबर्ग के 47 और मैक्स ओ'डॉड के नाबाद 32 रनों की बदौलत मेजबान टीम ने 1 गेंद रहते 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 93/8 के स्कोर के समय मैच काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन ओ'डॉड ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया।